Instagram Update: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम चैनल में एक नए अपडेट के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि अब इंस्टा यूजर्स अपनी पोस्ट और रील्स क्लोस फ्रेंड्स के साथ शेयर कर पाएंगे. वर्तमान में आप केवल अपनी स्टोरी को खास दोस्तों के साथ शेयर कर पाते हैं. लेकिन जल्द आप पोस्ट और रील्स को भी सिर्फ अपने दोस्तों या सभी के साथ शेयर कर पाएंगे. इसके लिए आपको रील्स या पोस्ट के दौरान ऑडियंस ऑप्शन में जाना होगा. कंपनी ने ये अपडेट रिलीज कर दिया है जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स को मिलेगा.


स्टोरी में क्लोज फ्रेंड अगर आपकी स्टोरी पर कुछ रिप्लाई करते हैं तो ये आपको Dm के अंदर नजर आता है. लेकिन अगर कोई खास दोस्त आपकी पोस्ट या रील पर कमेंट या लाइक करेगा तो इसकी जानकारी आपके सभी क्लोज फ्रेडंस को जाएगी और वे भी ये जानकारी देख पाएंगे. यानि यहां स्टोरी जैसा नहीं है. स्टोरी की तरह ही जब भी कोई पोस्ट या रील क्लोज फ्रेंड के लिए सेट की गई होगी तो उसमें ग्रीन रंग का स्टार बना आएगा. ये नया फीचर एक तरह से आपकी प्राइवेसी को बनाए रखने में मदद करेगा क्योकि इससे आप अपने खास पलों को केवल कुछ ही लोगों तक सीमित रख सकते हैं.




इस तरह क्लॉस फ्रेंड्स के साथ शेयर कर पाएंगे पोस्ट या रील्स 


रील्स या स्टोरी को क्लोज फ्रेंड्स के साथ शेयर करने के लिए सबसे पहले पोस्ट या रील को चुने और नेक्स्ट पर क्लिक कर कैप्शन आदि लिखें, जैसा आप पहले करते रहे हैं. इसके बाद नीचे ऑडियंस के ऑप्शन में से क्लोज फ्रेडं के ऑप्शन को चुने. ध्यान दें, ये ऑप्शन आपको तभी दिखेगा जब आपको लेटेस्ट अपडेट प्राप्त हो जाएगा. अगर आपको अपडेट नहीं मिला है तो एकबाद ऐप को अपडेट कर लें.


यह भी पढ़ें:


दुनियाभर के लोग इस AI टूल का कर रहे सबसे ज्यादा इस्तेमाल, आप भी यूज करते हैं यूज?