Instagram Update : मेटा ने इंस्टाग्राम में एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल में एक से ज्यादा लिंक एड कर सकते हैं. अभी तक इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को प्रोफाइल में केवल एक लिंक जोड़ने की सुविधा देता था. अब जो यूजर्स प्रोफाइल में अधिक लिंक जोड़ना चाहते थे, उन्हें थर्ड पार्टी एप का सहारा लेना पड़ता था. हालांकि, अब इंस्टाग्राम के नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी एप पर डिपेंड नहीं होना पड़ेगा. नया फीचर यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में पांच लिंक तक जोड़ने की सुविधा देगा. आइए खबर में फीचर की डिटेल जानते हैं, और जानते हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाएगा. 


इंस्टाग्राम ने रोलआउट किया नया फीचर


नए फीचर की घोषणा फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से की है. इंस्टाग्राम ने लिखा, 'अब आप अपने इंस्टाग्राम बायो में अधिकतम 5 लिंक जोड़ सकते हैं.' अगर आप अपनी प्रोफाइल के बायो में एक से अधिक लिंक जोड़ना चाहते हैं, तो यहां हम ऐसा करने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं. 



एंड्रॉइड ऐप पर अपने प्रोफाइल बायो में कई लिंक कैसे जोड़ें?



  • अपने Android स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ओपन करे.

  • अपनी प्रोफाइल पर जाने के लिए नीचे दाईं ओर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.

  • स्क्रीन के टॉप पर एडिट प्रोफाइल टैप करें.

  • लिंक पर टैप करें, फिर अपनी वेबसाइट के लिए URL जोड़ने के लिए Add External Links पर टैप करें.

  • Accept पर टैप करें.

  • फिर अपने परिवर्तनों को सेव करने के लिए एक बार फिर से accept पर टैप करें.


iOS ऐप पर अपने प्रोफाइल बायो में कई लिंक कैसे जोड़ें?



  • अपने iPhone पर Instagram खोलें.

  • नीचे दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.

  • स्क्रीन के टॉप पर edit profile पर टैप करें.

  • अब लिंक पर टैप करें, फिर अपनी वेबसाइट के लिए URL जोड़ने के लिए Add External Links पर टैप करें.

  • Done पर टैप करें. फिर अपने परिवर्तनों को सेव करने के लिए एक बार फिर से Done पर टैप करें.


यह भी पढ़ें - कौन-सा AC खरीदें? जिसकी कूलिंग भी हो जबरदस्‍त और बिजली बिल में भी हो बचत!