Instagram redesigned web app: Instagram लगातार अपने प्रोडक्ट्स के प्रति यूजर का एक्पीरियंस बेहतर करने की कोशिश में लगा रहता है. इसी क्रम में अब Instagram ने अपनी इंस्टाग्राम वेब ऐप (Instagram web app) को दोबारा से डिजाइन किया है. Instagram ने ये कदम बड़ी स्क्रीन पर अपने वेब ऐप के अनुभव में सुधार के लिए उठाया है. 


Instagram के अनुसार आईपैड ऐप कंपनी के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता नहीं है. लेकिन बड़ी स्क्रीन के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम ये नई पहल कर रहा है. इस बदलाव के बाद नए इंटरफ़ेस में ऊपर दाईं ओर के बजाय बाईं ओर एक पैनल दिखाई दे रहा है. पैनल में मौजूदा टूल जैसे डीएम (डायरेक्ट मैसेज), एक्सप्लोर करना, नई पोस्ट बनाना और नोटिफिकेशन शामिल है. खास तौर पर पैनल में अब आइकन और टेक्स्ट शामिल किए गए हैं, जिससे अब यूजर्स के लिए फंक्शनैलिटी को समझना आसान हो गया है. हालांकि स्टोरीज पैनल अभी भी सबसे ऊपर ही दिख रहा है.


Instagram को किया गया है अपडेट 


Instagram का नया डिज़ाइन पहले के मुकाबले छोटा और कॉम्पैक्ट दिख रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार Instagram ने कहा है कि हम हमेशा लोगों के लिए Instagram वेब एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के तरीकों पर काम करते रहते हैं. हमने हाल ही में Instagram.com को दोबारा से डिजाइन किया है, जिसके लिए वेब ऐप के नेविगेशन में सुधार किया गया है और वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया गया है.


पहले भी किया था अपडेट


इससे पहले इंस्टाग्राम ने पसंदीदा खातों को चुनने के लिए ऐप में अपडेट किया था. दूसरी नई फीड को इंस्टाग्राम मेनू से 'पसंदीदा' चुनकर एक्सेस किया जाता है. यहां आप 50 पसंदीदा खाते चुन सकते हैं जो फ़ीड में दिखाई देंगे ताकि आप अपना समय उन खातों पर केंद्रित कर सकें जिन्हें आप सबसे अधिक पसंद करते हैं.


ध्यान दें कि पसंदीदा फ़ीड आपको वे पोस्ट दिखाएगी जिन्हें आप पहले ही देख चुके हैं या जिनके साथ आप पहले ही इंटरैक्ट कर चुके हैं. इसका मतलब है कि पसंदीदा फ़ीड पर लौटने और जहां से आपने छोड़ा था वहां से ब्राउज़ करने का कोई तरीका नहीं है.


यह भी पढ़ें- Internet Explorer: माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा फैसला, फरवरी 2023 में बंद हो जाएगा इंटरनेट एक्सप्लोरर