Instagram का Reels फीचर यूज़ करना है तो जानें क्या करना होगा, आपकी पोस्ट में लगा देगा चार चांद
इंस्टाग्राम का रील्स फीचर टिक टॉक की तरह काम करता है. इसमें भी यूजर्स 15 सेकेंड का वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं. साथ ही इसे इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भी लगा सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत में टिक टॉक पर बैन लगाए जाने के बाद यूजर्स अब इसके विकल्प की तलाश में हैं. दरअसल कई भारतीय ऐप्स ने टिक टॉक की जगह ले भी ली है. वहीं इन सबसे बीच इंस्टाग्राम ने टिक टॉक के नए विकल्प के रूप में नई सर्विस Reels लॉन्च कर दी है. रील्स की टेस्टिंग काफी समय से की जा रही थी, वहीं अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
नहीं करना पड़ेगा दूसरा ऐप डाउनलोड
Reels यूजर्स को इंस्टाग्राम के अंदर ही मिलेगा. इसका यूज करने के लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा. फिलहाल ये खास फीचर दुनिया के चुनिंदा देशों में ही अवेलेबल है और भारत इन देशों में शामिल है.
कैसे करता है काम
इंस्टाग्राम का ये खास फीचर टिकटॉक की तरह की काम करता है. इसमें भी यूजर्स 15 सेकेंड के विडियो बना सकते हैं. विडियो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं. टिकटॉक के जैसे विडियो की स्पीड को मैनेज कर सकते हैं. रील्स में टिकटॉक की तरह डूएट भी कर सकते हैं. रील्स वीडियो न सिर्फ यूजर्स इंस्टा स्टोरी पर लगा सकते हैं बल्कि अपने दोस्तों को सैंड भी कर सकते हैं.
फेसबुक बंद करने जा रहा है Lasso
Facebook अपने TikTok जैसे ऐप Lasso को बंद करने जा रहा है. फेसबुक ने इसे साल 2018 में लॉन्च किया था. अब फेसबुक ने इसे 10 जुलाई को बंद करने का ऐलान किया है. फेसबुक ने इसके यूजर्स से डेटा सेफ करने की सलाह दी है. ये ऐप कोलंबिया, यूएस, मैक्सिको, अर्जेंटीना, चिली, पेरू, पनामा, कॉस्टा रीका, एल सल्वाडोर, उरुग्वे और एक्वाडोर में उपलब्ध था.
ये भी पढ़ें
टिकटॉक बैन से हुआ मित्रों एप को फायदा, 2.5 करोड़ से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड Gionee GSW5 Review: क्या यह एक वैल्यू फॉर मनी Smart Watch है? जानिए