Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब Twitter पर दिखेगा आपके कंटेंट का प्रिव्यू
Intagram Feature : इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर को जोड़ा है. यह फीचर एक तरह से इंस्टाग्राम को ट्विटर (Twitter) से जोड़ेगा. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है यह नया फीचर.
![Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब Twitter पर दिखेगा आपके कंटेंट का प्रिव्यू Instagram Release Preview Feature for sharing content on twitter know how this feature will work Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब Twitter पर दिखेगा आपके कंटेंट का प्रिव्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/564a881293550972665822f57bba174b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Intagram Preview Feature : फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) एक के बाद एक लगातार कई नए फीचर्स यूजर्स को दिए जा रहा है. यही वजह है कि इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब खबर है कि कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर एक औऱ कमाल का फीचर जोड़ दिया है. इस फीचर का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे. यह फीचर एक तरह से इंस्टाग्राम को ट्विटर (Twitter) से जोड़ेगा. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है यह नया फीचर और कैसे करेगा काम.
क्या है फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर्स के तहत पब्लिक अकाउंट से ट्विटर (Twitter) पर इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) शेयर करते समय अब यूजर्स ट्वीट में इमेज प्रिव्यू नजर आएगा. इससे आपका कंटेंट हाइलाइट होगा. यानी आसान भाषा में कहें तो इसमें वो दिखता है कि आपके ट्वीट किए गए लिंक पर क्लिक करने पर क्या खुलेगा. बताया गया है कि इस फीचर का यूज वही कर पाएंगे जिनका अकाउंट पब्लिक होगा.
क्यों पड़ी इसकी जरूरत
दरअसल, कंपनी इंस्टाग्राम (Instagram) के कंटेंट को हर जगह पहुंचाना चाहती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच इस प्लेटफॉर्म तक हो. ट्विटर भी आज के टाइम में सोशल मीडिया सेक्टर में बहुत बड़ा खिलाड़ी है. इंस्टाग्राम के कई यूजर्स अपने कंटेंट को ट्विटर पर शेयर करते हैं, लेकिन अभी वह कंटेंट प्रिव्यू में नहीं दिखता है. ऐसे में इंस्टाग्राम का टारगेट उन लोगों के अनुभव को बेहतर बनाना है जो ट्विटर पर इंस्टाग्राम कंटेंट शेयर करते हैं.
इस तरह करेगा काम
मान लीजिए कि आपने ट्विटर पर इंस्टाग्राम का कोई ट्वीट करने की सोची, आपने मैसेज टाइप किया और अब इंस्टाग्राम से स्टोरी का लिंक शेयर करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम के नए फीचर की मदद से उस लिंक को डालते ही ट्विटर पर एक थंबनेल का जैसा प्रिव्यू बन जाएगा. अब अगर आफ ट्विटर पर प्रिव्यू के लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे इंस्टाग्राम पोस्ट पर पहुंच जाएंगे. हालांकि इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रिव्यू फीचर अभी काम नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें
Gmail Trick: बार-बार हैंग हो रहा है जीमेल तो अपनाएं ये ट्रिक, मिनटों में दूर होगी समस्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)