Instagram New Feature : अब Instagram पर भी मिलेगा TikTok जैसा फीचर, किसी भी वीडियो को कर सकेंगे रिमीक्स
Instagram New Update : इंस्टाग्राम अब शॉर्ट वीडियो कंटेंट पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर रिमीक्स फीचर को लॉन्च किया है, जो अब Instagram Reels पर भी काम करेगा.
![Instagram New Feature : अब Instagram पर भी मिलेगा TikTok जैसा फीचर, किसी भी वीडियो को कर सकेंगे रिमीक्स Instagram Release Remix Features for all video, now you can also remix reels video. follow these steps Instagram New Feature : अब Instagram पर भी मिलेगा TikTok जैसा फीचर, किसी भी वीडियो को कर सकेंगे रिमीक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/42ec634859613588043fdf1b6716e48f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Instagram Remix Feature : शॉर्ट वीडियो (Short Video) के बढ़ते मार्केट के देखते हुए मेटा (Meta) अपने इंस्टाग्राम (Instagram) प्लेटफॉर्म के जरिए काफी हद तक इस रेस में शामिल हो रहा है. कंपनी की ओर से लगातार इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) के लिए नए-नए फीचर जोड़े जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) की पॉपुलैरिटी बढ़ी भी है. अपने साथ और लोगों को जोड़ने और दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम लगातार इसमें कई बदलाव कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर एक और फीचर जोड़ दिया है. रिमीक्स (Instagram Remix Feature) नाम के इस फीचर को अब सभी वीडियो (Video) के लिए जारी कर दिया गया है. पहले यह फीचर सिर्फ इंस्टाग्राम रिल्स के लिए ही था. बता दें कि यह फीचर टिकटॉक (TikTok) की तरह ही है. चलिए इस फीचर पर करते हैं विस्तार से बात.
क्या है यह फीचर
इंस्टाग्राम रिमीक्स (Instagram Remix) को आप किसी भी पब्लिक वीडियो पर जोड़ सकते हैं. यानी किसी भी वीडियो (Video) के साथ आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि वह वीडियो किसी की प्राइवेट न हो. इसे आप चाहें तो रील्स (Reels) में शेयर कर सकते हैं या फिर नॉर्मल पोस्ट के रूप में. इस फीचर के तहत आपका वीडियो 2 फ्रेम में नजर आएगा. पहले में आपका वीडियो (Video) होगा, जबकि दूसरे में वो होगा जिसे आपने रिमीक्स के लिए जोड़ा है.
ये भी पढ़ें : SmartPhone Tips: बार-बार हैंग होता है फोन का टचस्क्रीन तो अपनाएं ये ट्रिक, मिनटों में दूर होगी समस्या, बढ़ जाएगी स्पीड
ऐसे कर सकते हैं यूज
अगर आप इस फीचर (Instagram Feature) को रील्स के साथ यूज करना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें.
- अब अपने पसंद की रील चुनें.
- अब आपको थ्री डॉट मैन्यू पर क्लिक करना है. यहां आकर आपको 'Remix this Reel ' दिखेगा. अब आपको इस विकल्प को चुनना होगा.
- इसे सिलेक्ट करते ही आपकी स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जाएगी.
- डबल स्क्रीन में एक तरफ रियल क्लिप होगी जबकि दूसरी तरफ आपकी.
- वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप पुरानी और नई क्लिप के लेबल को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.
- एक और खास बात ये है कि आप अपना वॉयसओवर (Voiceover) भी इस रिमीक्स में जोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें : WhatsApp And Telegram: वॉट्सऐप और टेलीग्राम को इसके लिए न करें इस्तेमाल, सरकार ने जारी किए निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)