पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स रीसेंटली डिलीट किए फोटोज, वीडियोज और पोस्ट्स को रीस्टोर कर सकेंगे. इसकी जानकारी कंपनी ने एक ब्लॉग के जरिए दी. आइए जानते हैं यूजर्स कैसे इस फीचर का यूज कर सकेंगे.
30 दिनों के अंदर कर सकेंगे डेटा रीस्टोर
इंस्टाग्राम के नए फीचर Recently Deleted Folder में हाल ही में डिलीट किए गए फोटो-वीडियो मौजदू होंगी. इस फोल्डर में स्टोरीज सिर्फ 24 घंटे तक ही रहेंगी, लेकिन दूसरी मीडिया फाइल्स 30 दिनों तक इसी फोल्डर में रहेगी. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यूजर्स अपनी स्टोरी को 24 घंटे तक ही वापस ले सकते हैं, इसके बाद ये इस फोल्डर में से गायब हो जाएगी. यही नहीं इस फीचर की मदद से Reels और IGTV भी रीस्टोर कर सकेंगे.
ऐसे यूज कर सकेंगे Recently Deleted फीचर
इंस्टाग्राम के Recently Deleted Folder फीचर को यूज करने के लिए आपको ऐप अपडेट करना होा.
अब ऐप की सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाएं.
इतना करने के बाद रिसेंटली डिलीटेड के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
हैकर्स से करेगा मदद
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैकर्स हैक कर लेते हैं तो ये फिचर काफी मददगार साबित होगा. हैकर्स अगर आपके फोटो-वीडियो आदि डिलीट कर देते हैं तो इस ऐप के जरिए आप रिसेंटली डिलीटेड फीचर में जाकर फोटो और वीडियो को रीस्टोर कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें
WhatsApp पर बिना टाइप करे लिखें मैसेज, जानिए कमाल की 4 व्हाट्सऐप ट्रिक
Apple ने iphone यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट iOS 14.5, अब बिना मास्क हटाए अनलॉक होगा फोन