इंस्टाग्राम करते हैं यूज तो रहें अलर्ट, इस तरह आपकी एक गलती से आपका पूरा अकाउंट हैक कर रहे हैकर्स
इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक स्कैम चल रहा है. इसके तहत साइबर क्रिमिनल्स आपको एक लिंक भेजकर पहले जाल में फंसाते हैं फिर आपके अकाउंट का एक्सेस लेकर आपको ब्लैकमेल करते हैं. आप इस तरह इससे बच सकते हैं.
इंस्टाग्राम (Instagram) सबसे ज्यादा यूज होने वाले सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म में से एक है. इसकी पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. यह यूथ के बीच ज्यादा लोकप्रिय है. वहीं इसकी पॉपुलैरिटी का फायदा अब साइबर क्रिमिनल्स भी उठाने लगे हैं. इन दिनों इस प्लेटफॉर्म पर एक नया स्कैम चल रहा है. इसके तहत साइबर क्रिमिनल्स लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करके इसका मिसयूज कर रहे हैं. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. आज हम आपको बताएंगे आखिर क्या है यह स्कैम और कैसे आप खुद को सेफ रख सकते हैं.
क्या है यह स्कैम
रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्कैम (Scam) सबसे पहले जून 2021 में सामने आया था. बीच में इसके केस कम हो गए थे, लेकिन एक बार फिर ठग इस स्कैम को लेकर एक्टिव हो गए हैं. इसके तहत वह आपके अकाउंट का एक्सेस ले लेंगे.
इस तरह फंसाते हैं
साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, इस फ्रॉड (Fraud) में हैकर्स पहले आपको एक लिंक भेजते हैं. जो लिंक वह आपको भेजेंगे उसका कैप्शन बहुत ही अच्छा लिखा होगा. उसे पढ़कर अधिकतर यूजर्स और डिटेल जानने के लिए लिंक पर क्लिक कर देते हैं. यहीं से वह हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं. ठग जो लिंक आपको भेजते हैं, उसका प्रिव्यू देखकर लगता है कि मानो वह इंस्टाग्राम का ही पोस्ट है, लेकिन जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो यह कुछ और निकलता है. यहां आपसे कहा जाता है कि आगे डिटेल देखने के लिए लॉगिन करें. आप लॉगिन करते ही अपना एक्सेस हैकर्स को दे देते हैं.
एक्सेस मिलते ही करते हैं ब्लैकमेल
एक बार आपके अकाउंट का कंट्रोल मिलते ही हैकर्स यूजर्स को फंसाना शुरू करते हैं. वह उन्हें ब्लैकमेल तक करते हैं. कई बार फोटो और वीडियो (Video) का मिसयूज भी कर लिया जाता है. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें
होली पर क्लिक करने हैं अच्छे फोटो? ये हैं 108MP कैमरे वाले फोन की बेस्ट डील
इस वॉशिंग मशीन में है एक स्पेशल फीचर जिससे आपके Woolen Clothes मशीन में धोने पर खराब नहीं होगें