Instagram Subscriber Program: इंस्टाग्राम ने एक नया सब्सक्राइबर्स प्रोग्राम पेश किया है, जहां वह यूजर्स से चार्ज करेगी. यह चार्ज क्रिएटर्स द्वारा एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए किया जाएगा. जो यूजर्स इस एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट को देखना चाहते हैं, उनको इंस्टाग्राम को पैसे देने होंगे. इंस्टाग्राम के हैड एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने ट्विटर कर इसकी जानकारी दी है. इस प्रोग्राम के तहत, क्रिएटर्स के पास अपने फॉलोअर्स को उनके एक्सक्लूसिव रील्स और पोस्ट के लिए भुगतान करने के लिए इंफ्लुएंस करने का ऑप्शन मिलेगा. बता दें, यह भुगतान मासिक आधार पर होगा.


मेटा (Meta) ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि सब्सक्राइबर प्रोग्राम अपने यूजर्स को 3 बेनिफिट्स देगा. इस प्रोग्राम में सब्सक्राइबर चैट, एक्सक्लूसिव पोस्ट व रील्स और एक्सक्लूसिव टैब शामिल है. आइए इन सबके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


सब्सक्राइबर चैट ( Subscriber Chat)


Instagram मंथली सब्सक्रिप्शन फॉलोवर्स को क्रिएटर्स के साथ सीधे जुड़ने की सहूलियत देगा. क्रिएटर्स अधिकतम 30 फॉलोवर्स का ग्रुप बना पाएंगे, जो उनके साथ सीधे जुड़ सकेंगे. क्रिएटर्स अपनी जनरल या एक्सक्लूसिव स्टोरीज में ‘Join Chat’ स्टिकर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे लोग सीधे ग्रुप चैट में शामिल हो पाएंगे. उन्हें इनबॉक्स में एक "सब्सक्राइबर" टैब नजर आएगा, जो उनकी चैट को ऑर्गनाइज करने में उनकी सहायता करेगा.


एक्सक्लूसिव रील्स और पोस्ट (Exclusive Reels and Posts)


क्रिएटर्स के पास प्लेटफॉर्म के लिए रील्स, पोस्ट सहित कुछ एक्सक्लूसिव कंटेंट होगा. यह कंटेंट केवल उन यूजर्स को ही दिखाई देगा, जो सब्सक्रिप्शन लेंगे. इसके अलावा केवल वे ही इन पोस्ट पर कमेंट या लाइक कर पाएंगे.हालांकि लाइव सेशन और स्टोरीज अभी भी सभी फॉलोवर्स के लिए उपलब्ध रहेंगी.


एक्सक्लूसिव टैब (Exclusive Tab)


सब्सक्राइबर्स को क्रिएटर की प्रोफाइल पर सब्सक्रिप्शन का एक एक्सक्लूसिव टैब शो होगा. इसपर जाकर वे आसानी से एक्सक्लूसिव कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे. इस सब्सक्राइबर प्रोग्राम की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है.


Realme Pad X और Realme Watch 3 की लॉन्चिंग का खुलासा, मिलेंगे यह बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस