Facebook के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram इस 30 अगस्त से इंस्टाग्राम स्टोरीज में "swipe-up" लिंक को हटाने जा रहा है. पॉपुलर फीचर ने ऐतिहासिक रूप से बिजनेस और हाई-प्रोफाइल क्रिएटर्स को अपनी स्टोरी के व्यूवर्स को एक वेबसाइट पर जाने की अनुमति दी है, जहां वे किसी प्रोडक्ट के बारे में अधिक जान सकते हैं. कंपनी का कहना है कि "स्वाइप-अप" कॉल टू एक्शन की जगह पर इंस्टाग्राम यूजर्स जिनके पास पहले से ये फीचर था वे नए लिंक स्टिकर का यूज कर सकेंगे. 


30 अगस्त से होगा रोलआउट
कंपनी ने कहा कि यह स्टिकर जून में कुछ ही यूजर्स के साथ टेस्ट किया गया था, लेकिन 30 अगस्त से इसे और सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वोंग ने सबसे पहले इस पर ध्यान दिया. इंस्टाग्राम का कहना है कि वह उन लोगों को परिवर्तित करना शुरू कर देगा, जिनके पास 30 अगस्त, 2021 से लिंक स्टिकर के लिए स्वाइप-अप लिंक तक एक्सेस है. इसमें वे बिजनेसेज और क्रिएटर्स शामिल होंगे जो या तो वेरिफाइड हैं या फिर जिन्होंने फॉलोअर्स की संख्या के लिए सीमा पूरी कर ली है. 



 
व्यूवर्स कर सकेंगे रिप्लाई
Polls, questions और location स्टिकर की तरह लिंक स्टिकर क्रिएटर्स को अलग-अलग स्टाइल के बीच टॉगल करने देता है, स्टिकर का साइज बदलता है और फिर इसे ज्यादा से ज्यादा एंगेजमेंट के लिए स्टोरी पर प्लेस कर देता है. इसके अलावा व्यूवर्स अब किसी भी स्टोरी की तरह लिंक स्टिकर अटैच्ड पोस्ट पर रिएक्शन और रिप्लाई दे सकेंगे. इससे पहले, स्वाइप-अप लिंक वाले पोस्ट पर उस तरह का फीडबैक संभव नहीं था. 


ये भी पढ़ें


WhatsApp पर किसी खास चैट को Gmail में ऐसे करें सेव, जानें ये काम की टिप्स एंड ट्रिक्स


WhatsApp के ये 3 नए फीचर्स बदलेंगे आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस, iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल