Instagram Trick: Instagram Post हो गई है डिलीट, जानें कैसे कर सकते हैं इसे रिकवर
Instagram Post Trick: इंस्टाग्राम यूजर्स के साथ यह अक्सर होता है कि किसी वजह से शेयर की गई पोस्ट डिलीट हो जाती है. अगर आपसे भी गलती से कोई पोस्ट डिलीट हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
Instagram Trick: इंस्टाग्राम (Instagram) एक फोटो शेयरिंग एप है जो कि यूजर्स को फोटो या वीडियो शेयर करने की सुविधा देता है. यह एक बहुत ही पापुलर एप है. खासतौर से युवाओं में इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. इंस्टाग्राम यूजर्स अपना ज्यादा टाइम इसके एक्सप्लोर पेज पर गुजारते हैं. एक्सप्लोर पेज पर हर तरीके का कंटेट सर्च किया जा सकता है.
इंस्टाग्राम यूजर्स के साथ यह अक्सर होता है कि किसी वजह से शेयर की गई पोस्ट डिलीट हो जाती है. अगर आपसे भी गलती से कोई पोस्ट डिलीट हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप डिलीट हुई इंस्टाग्राम पोस्ट को रिकवर कर सकते हैं.
डिलीट हुई इंस्टाग्राम पोस्ट को ऐसे रिकवर करें:-
- इंस्टाग्राम एप ओपन करें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं
- आपको यहां राइट साइड के कॉर्नर में तीन लाइन का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर आपको क्लिक करना है.
- यहां Recently deleted ऑप्शन मिलेगा. अगर यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो सर्च बॉक्स में जाकर इसे सर्च किया जा सकता है.
- यहां आपको वो पोस्ट नजर आएंगे, जो डिलीट हो चुके हैं.
- उस पोस्ट को चुनें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं.
- पोस्ट रिकवर करते समय आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- ओटीपी एंटर करते ही डिलीट हुई पोस्ट रिकवर हो जाएगी.
इस बात का रखें ध्यान
- इंस्टाग्राम की डिलीट हुई पोस्ट केवल 30 दिन तक Recently deleted सेक्शन में रहती है.
- 30 दिन के भीतर डिलीट हुई पोस्ट को रिकवर किया जा सकता हैं.
- 30 दिन के बाद पोस्ट हमेशा के लिए डिलीट हो जाती हैं. इन डिलीट हुई पोस्ट को दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
TikTok को खरीदना चाहती थी माइक्रोसॉफ्ट, CEO सत्या नडेला ने कहा- इस सौदे का विफल रहना सबसे अजीब बात