Instagram New Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी 2021 के जाते-जाते एक और खास फीचर (Feature) पर काम कर रही है. लोगों के लिए यह फीचर अगले साल रिलीज किया जा सकता है. इस फीचर के तहत अब इंस्टाग्राम (Instagram) पर पिक्चर (Picture), स्टोरीज (Stories) या रील्स (Reels) शेयर करने वालों को अब फेसबुक (Facebook) के लिए अपने ऑडिएंस को चेंज करने का ऑप्शन भी मिलेगा. चलिए विस्तार से जानते हैं कया है यह ऑप्शन और कैसे करेगा काम.


कैसे काम करेगा फीचर


रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम (Instagram) इस फीचर पर पिछले कुछ दिनों से काम कर रही है. इस फीचर के तहत जब आप इंस्टाग्राम पर किसी स्टोरी, पोस्ट और रील्स को शेयर करने जाएंगे तो इससे पहले आपको फेसबुक (Facebook) ऑडिएंस नाम से एक ऑप्शन दिखेगा. आपको इस पर क्लिक (Click) करना होगा. इसके बाद एक और टैब खुलेगा जिसमें आपको 3 विकल्प दिखेंगे, जिनके साथ आप पोस्ट शेयर (Share) करना चाहते हैं. पहला होगा पब्लिक (Public) यानी कोई भी आपकी पोस्ट (Post) देख सकेगा. दूसरा विकल्प होगा फ्रेंड्स (Friends) का. इसके तहत आपके फेसबुक फ्रेंड्स (Facebook Friends) ही आपकी उस इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) को देख पाएंगे, जबकि तीसरे नंबर पर ओनली मी (Only Me) का ऑप्शन आएगा. इसके तहत सिर्फ आपको ही आपकी पोस्ट दिखेगी. आपको इनमें से कोई एक विकल्प चुनना होगा. इसके बाद पोस्ट शेयर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : e-SIM in iPhone 15 : अब बिना सिम के चलेगा आपका iPhone, आने वाला है ये कमाल का फीचर


हाल ही में मिला है 60 सेकेंड के रील्स का ऑप्शन


हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने यूजर्स के लिए सबसे खास फीचर लॉन्च किया था. इसके तहत अब इसे इस्तेमाल करने वाले इस प्लेटफॉर्म पर 60 सेकेंड तक का रील्स (Reels) वीडियो (Video) बनाकर अपलोड कर सकते हैं. पहले इतने लंबे वीडियो को ऑप्शन यहां नहीं मिलता था.


ये भी पढ़ें : Jio Scam Alert : Jio यूजर्स रहें सावधान, आपके बैंक खातों पर है ठगों की नजर, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां