Instagram New Feature : अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर (Good News) है. मेटा (Meta) जल्द ही अपने इस ऐप (App) में एक नया फीचर (Instagram New Feature) जोड़ने वाली है. यह नया फीचर शॉर्टकट कॉलिंग (Shortcut Calling) का होगा. इस फीचर (Feature) के आने के बाद आप किसी भी दोस्त से चैट (Chat) करते-करते ही उसी टैब पर रहते हुए सिंगल क्लिक में कॉल कर सकेंगे. इस फीचर पर टेस्टिंग का काम चल रहा है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.


कैसे करेगा काम? 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) को चैट के दौरान जल्दी से अपने कॉन्टैक्ट को कॉल करने के लिए शॉर्टकट कॉलिंग फीचर देने पर काम कर रहा है. इस फीचर की टेस्टिंग जोरों से चल रही है. नए साल (New Year) में इस फीचर को रिलीज करने की उम्मीद जताई जा रही है. इस फीचर के आने पर आप किसी से चैट करने के दौरान ही चैट टैब (Chat Tab) के बगल में बने कॉलिंग आइकन पर क्लिक करके कॉल कर सकते हैं. इस फीचर को लेकर जो जानकारी बाहर आई है, उस हिसाब से इसके तहत आपको चैट टैब के पास कॉल के साथ 2 ऑप्शन मिलेंगे. एक होगा ऑडियो कॉल तो दूसरा होगा वीडियो चैट का. वहीं अभी चैट टैब के बगल में सिर्फ स्टिकर (Sticker), इमेज (Image) और माइक (Mic) का ही सिंबल बना होता है.


ये भी पढ़ें : Instagram Feature: इंस्टाग्राम पर गलती से डिलीट हुए डेटा को इस तरह करें रिस्टोर


अभी क्या है ऑप्शन


अगर इंस्टाग्राम (Instagram) की बात करें तो कॉलिंग (Calling) और वीडियो कॉलिंग (Video Calling) फीचर यूजर्स को अब भी मिल रहा है, लेकिन इस फीचर के लिए 3-4 स्टेप्स का प्रोसेस पूरा करना पड़ता है, लेकिन इस नए फीचर के आ जाने से यह जटिलता खत्म होगी और आप सिंगल क्लिक पर अपने दोस्त या कॉन्टैक्ट (Contact) में शामिल लोगों को आसानी से कॉल कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें : iPhone Deal: एमेजॉन की सेल में iPhone लवर्स के लिए सुनहरा मौका, iPhone के हर मॉडल पर मिल रहा है डिस्काउंट