सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी इंस्टाग्राम समय-समय पर नए फीचर्स ऐप में लाते रहती है. पिछले साल कंपनी ने Notes का ऑप्शन इसमें जोड़ा था जो लोगों को एक तरह से स्टेटस अपडेट देता है कि उनके फॉलोअर्स क्या कर रहे हैं. जैसे आप इंस्टाग्राम में Note में कोई गाना डालकर अपने फॉलोअर्स को ये बता सकते हैं कि आप क्या सुन रहे हैं, अगर आप ट्रैवेलिंग कर रहे हैं तो ये भी आप यहां बता सकते हैं. इस बीच कंपनी ने notes में एक नया ऑप्शन जोड़ा है जो आपको वीडियो शेयर करने की अनुमति देगा. इसके लिए कंपनी ने एक कैमरा ऑप्शन इसमें जोड़ा है.
सिर्फ 2 सेकंड की वीडियो भेज पाएंगे आप
नए फीचर के तहत आप केवल 2 सेकंड की वीडियो रिकॉर्ड कर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. इस वीडियो पर आपके फॉलोअर्स इमोजी और टेक्स्ट के जरिए रिएक्ट कर सकते हैं. ध्यान दें, आप केवल सेल्फी मोड में रिकॉर्ड की गई वीडियो को ही दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे. आप गैलरी से कोई भी वीडियो या बैक कैमरे से इसमें कुछ भी अपलोड नहीं कर पाएंगे. ऐसा कंपनी ने इसलिए किया है ताकि स्टोरी और इसमें कुछ अंतर रखा जा सके. बता दें, कंपनी पहले से ही स्टोरी पर वीडियो शेयर करने का ऑप्शन देती है.
ऐसे स्टेटस सेट कर पाएंगे आप
वीडियो स्टेटस सेट करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर दिख रहे प्लस आइकॉन पर क्लिक करना होगा. फिर एक कैमरा का ऑप्शन बना आएगा. इसपर क्लिक करने के बाद आप शार्ट वीडियो दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
इस अपडेट को कंपनी फेज मैनेर में रिलीज कर रही है जो धीरे-धीरे आपको मिलेगा. नए फीचर को हासिल करने के लिए आपको अपने ऐप को अपडेट करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए बढ़िया फ्लैगशिप फोन ये रहे, शानदार फीचर्स से हैं लैस