New Software: इंटेल ने पिछले दिनों अपने बहुप्रतीक्षित 12 जेनरेशन Alder Lake Processors को लेकर तमाम जानकारियां आधिकारिक रूप से बताईं. हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है. कंपनी ने संकेत दिया है कि 2021 के शुरुआत में यह लॉन्च हो सकता है और लोग इसे बाजार से खरीद सकते हैं. बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इसके अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में लॉन्च होने की बात कही थी. आइए जानते हैं क्या है इंटेल के Alder Lake Processors में खास.


क्या होगी खासियत?


बताया गया है कि इंटेल 12 जेन प्रोसेसर काफी अलग होगा. इसे इंटेल 7 प्रोसेसर के साथ बनाया गया है और यह पहला प्रोसेसर है जो इंटेल के नए हाइब्रिड आर्किटेक्चर को यूज करेगा. अलग आर्किटेक्चर का मतलब ये है कि आपको इसे अपग्रेड करने के लिए नए Z690 मदरबोर्ड की जरूरत पड़ेगी. इंटेल की लेटेस्ट हाइब्रिड टेक्निक में एक ही चिप में अलग-अलग कोर मिक्स्ड हैं. इन दोनों अलग कोर में से एक है बिग हाई पावर्ड परफॉर्मेंस कोर (P-cores), जबकि दूसरा कोर है स्मॉल लो पावर्ड इफिसिएंट कोर (E-cores). P-cores जहां सिंगल थ्रेडेड टास्क को संभालता है, वहीं E-cores मल्टी टास्किंग के साथ बैकग्राउंड एक्टिविटी को देखता है. यह नया प्रोसेसर DDR5 (4800 तक) मेमोरी को सपोर्ट करेगा.


बेस्ट गेमिंग प्रोसेसेर का दावा


कंपनी का दावा है कि Alder Lake Processors का Corei9-12900K CPU दुनिया का सबसे बेहतरीन गेमिंग प्रोसेसर होगा. इंटेल 12 जेनरेशन में नई हाइब्रिड संरचना के साथ 16 कोर और 24 थ्रेड्स तक का बैकअप होगा.


क्या होगी कीमत


इस नए प्रोसेसर की कीमत पिछले प्रोसेसर से अधिक होगी. अलग-अलग कैटिगरी में इसकी कीमत अलग होगी. आइए एक-एक करके डालते हैं नजर.  


12th – Gen Core i9


i9-12900K : up to 3.2GHz P- core/2.4 E-core/5.2GHz boost – (44764 rs.)


i9-12900KF : up to 3.2GHz P- core/2.4 E-core/5.2GHz boost – (42864 rs.)


12th – Gen Core i7


i7-12700K : up to 3.6GHz P- core/2.7 E-core/5.0GHz boost – (31084 rs.)


i7-12700KF : up to 3.6GHz P- core/2.7E-core/5.0GHz boost – (29184 rs.)


12th – Gen Core i5


i5-12600K : up to 3.7GHz P- core/2.8 GHzE-core/4.9GHz boost – (21964 rs.)


i5-12600KF : up to 3.7GHz P- core/2.8 GHzE-core/4.9GHz boost – (20064 rs.)


ये पढ़ें


Fake App: Play Store पर एक बार फिर से बिछने लगा है फर्जी लोन ऐप का जाल, रहें सावधान


Scam Alert: गूगल ने 150 ऐप पर लगाया बैन, जानिए Play Store से क्यों हटाए गए ये खतरनाक ऐप