Job Cut: हजारों IT कर्मचारियों की नौकरी जाने के कगार पर! ये कंपनी लेने वाली है सख्त फैसला
फाउंड्री बिजनेस में चिप्स बनाई जाती हैं, जिसे अन्य कंपनियां बनाकर तैयार करती हैं. इंटेल का बिजनेस मुख्य रूप से चिप निर्माण में फैला हुआ है, जिसे वह खुद ही डिजाइन भी करती है.
Intel Job Cut: दिग्गज आईटी कंपनी इंटेल (Intel) अपने कर्मचारियों की संख्या में कमी करने की प्लानिंग कर रही है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही इंटेल अपने स्टाफ में छंटनी कर सकती है. रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि चिपमेकर इंटेल कॉर्प, पर्सनल कंप्यूटर बाजार में मंदी की वजह से हेडकाउंट में बड़ी कमी की प्लानिंग कर रहा है. यह संख्या हजारों तक पहुंच सकती है.रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी का ऐलान जल्द ही की जा सकता है. सेल्स और मार्केटिंग सहित इंटेल के कुछ डिवीजनों में एंप्लॉयज की संख्या लगभग 20 फीसद तक कम की जा सकती है. ब्लूमबर्ग न्यूज ने आगे बताया है कि जुलाई तक कंपनी में 113,700 एंप्लॉयस थे. हापनाइज इंटेल ने फिलहाल नौकरी में कटौती की खबर पर टिप्पणी करने से मुंह मोड़ लिया है.
इंटेल की हालत क्यों हुई खराब
जुलाई में इंटेल ने दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद अपनी वार्षिक बिक्री और लाभ के पूर्वानुमान को घटा दिया है. बढ़ती महंगाई दर और कार्यालयों तथा स्कूलों के दोबारा से खुलने के कारण लोगों ने पीसी पर हाल के दिनों में कम खर्च किया है. बता दें, कोरोना महामारी के पीरियड में पीसी की बिक्री बढ़ गई थी. लॉकडाउन के दौरान कंप्यूटर वर्क फ्रॉम होम कल्चर में काम किया जा रहा था. कोरोना में इन कंपनियों को काफी फायदा हुआ. अब इन दिनों अन्य चिपमेकर्स भी पीसी के प्रमुख बाजार चीन में कोविड और यूरोप में यूक्रेन संघर्ष के कारण दबाव में रही. इसकी वजह से सप्लाई चेन में रुकावट आई और मांग पर भी भारी असर पड़ा है.
चिप बनाने वाली कंपनी पर संकट
इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट गेलसिंगर ने मंगलवार को कंपनी के एंप्लायज के लिए एक नोटिस जारी किया, जिसमें कस्टमर्स और कंपनी की प्रोडक्शन लाइनों के लिए एक आंतरिक फाउंड्री मॉडल बनाने की योजना की रूपरेखा पेश की गई है. बता दें, फाउंड्री बिजनेस में चिप्स बनाई जाती हैं, जिसे अन्य कंपनियां बनाकर तैयार करती हैं. इंटेल का बिजनेस मुख्य रूप से चिप निर्माण में फैला हुआ है, जिसे वह खुद ही डिजाइन भी करती है.
यह भी पढ़ें
Mobile Tips: अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाएं, आज ही आजमाएं ये तरीके
फेसबुक से रातोंरात गायब हो गए फॉलोअर्स, खुद Mark Zuckerberg के 2 करोड़ फॉलोअर्स घट गए