Online Hacking: आजकल आपके स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप और कंप्यूटर में रखी हुई निजी जानकारियां भी सुरक्षित नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक स्पाइवेयर कंपनी को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वो एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज को हैक करवाने का काम करती है. कंपनी चोरी-छुपे इस काम को करती है. कंपनी लोगों की निजी जानकारियां चुरा लेती है.
अब चौंकाने वाली बात ये है कि कोई भी व्यक्ति पैसे देकर कंपनी से यह काम करवा सकता है. बस शर्त यह है कि इसके बदले में कंपनी एक भारी-भरकम रकम चार्ज करती है. अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते है तो आज हम आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं.
Intellexa स्पाइवेयर फर्म
Intellexa नाम की एक स्पाइवेयर फर्म है, जिसे लेकर यह कहा जा रहा है कि ये Android और iOS दोनों ही डिवाइसेज की हैकिंग करने का काम करती है. कंपनी इस हैकिंग के बदले में लोगों से भारी-भरकम रकम लेती है. ये रकम इतनी अधिक है कि आप इसके बारे में जानने के बाद हैरान हो जाएंगे. बता दें कि दावे के मुताबिक, हैकिंग करवाने के लिए कंपनी 8 मिलियन डॉलर (लगभग 64 करोड़ रुपये) की वसूली करती है.
Intellexa से जुड़ी जानकारियां
इस फर्म से जुड़ी जो जानकारियां सामने आई है, उनमें दावे किए जा रहे हैं कि एक बार रकम चुकाने के बाद 10 एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस को हैक करवाया जा सकता है. यह भी कहा गया है कि ये कंपनी iOS 15.4.1 और लेटेस्ट Android 12 को भी अपना निशाना आसानी से बना सकती है. इस जानकारी के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ चुके हैं. अब लोग अपनी निजी जानकारियों को लेकर काफी परेशान हैं. बड़े लीडर्स और फिल्म स्टार्स के डिवाइसेज के हैक होने का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है.