इंटरब्रांड की सालाना बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट में टेक कंपनियों को भारी फायदा, इन कंपनियों की ब्रांड वैल्यू में शानदार इजाफा
इस साल वैश्विक स्तर के ब्रांड्स ने लोगों के भरोसे को जीतने की कोशिश की है.कंपनियों ने मार्केट में बने रहने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर भी बल दिया है.
![इंटरब्रांड की सालाना बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट में टेक कंपनियों को भारी फायदा, इन कंपनियों की ब्रांड वैल्यू में शानदार इजाफा Interbrand released annual Bust Global Brands report, names of these big companies included इंटरब्रांड की सालाना बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट में टेक कंपनियों को भारी फायदा, इन कंपनियों की ब्रांड वैल्यू में शानदार इजाफा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/03060933/Android-GettyImages-1149449371.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में इंटरब्रांड ने अपने सालाना बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट में वैश्विक स्तर पर इंडस्ट्रीज में सबसे बड़े ब्रांड्स के नाम जारी किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-100 बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स की कुल ब्रांड वैल्यू में 9 फीसदी की बढ़त हुई है. कोरोना महामारी के कारण कई कंपनियों को इस साल खासा नुकसान भी हुआ है. हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनियों को इस साल जबरदस्त फायदा पहुंचा है. बता दें कि इस साल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मार्केट वैल्यू में सबसे बड़ी बढ़त देखी गई है.
कोरोना महामारी के कारण कई कंपनियों को घाटे का सौदा करना पड़ा है. लेकिन वैश्विक स्तर की कंपनियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. अगर बात करें टेक ब्रांड्स की तो इस साल टेक ब्रांड्स के मार्केट वैल्यू में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल ग्लोबल स्तर के ब्रांड्स ने लोगों के भरोसे को जीतने की कोशिश की है. साथ ही महामारी के दौरान भी अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक कैसे पहुंचाना है, इस बात पर भी ध्यान दिया है. इसके अलावा, मार्केट में बने रहने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर भी बल दिया है.
इस साल टेक कंपनियों को हुआ फायदा
इंटरब्रांड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल एप्पल की ब्रांड वैल्यू 322,999 मिलियन डॉलर, अमेजन की ब्रांड वैल्यू 200,667 मिलियन डॉलर, माइक्रोसॉफ्ट की ब्रांड वैल्यू 166,001 मिलियन डॉलर, सैमसंग की ब्रांड वैल्यू 62,289 मिलियन डॉलर, इंटेल की ब्रांड वैल्यू 36,971 मिलियन डॉलर, फेसबुक की ब्रांड वैल्यू 35,187 मिलियन डॉलर, आईबीएम की ब्रांड वैल्यू 34,885 मिलियन डॉलर, सिस्को की ब्रांड वैल्यू 34,119 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई है.
इन कंपनियों के ब्रांड वैल्यू पर एक नज़र
इंस्टाग्राम की ब्रांड वैल्यू 26,060 मिलियन डॉलर, एडोब की ब्रांड वैल्यू 18,206 मिलियन डॉलर, यूट्यूब की ब्रांड वैल्यू 17,328 मिलियन डॉलर, टेस्ला की ब्रांड वैल्यू 12,785 मिलियन डॉलर, फिलिप्स की ब्रांड वैल्यू 12,277 मिलियन डॉलर, कैनन की ब्रांड वैल्यू 8,057 मिलियन डॉलर, ज़ूम ऐप की ब्रांड वैल्यू 4,481 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें :-
अब WhatsApp पर ही तुरंत जानें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है पूरा प्रोसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)