Instagram Login Trick : अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहते हैं, तो फिर फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के नाम से भी अच्छे से परिचित होंगे. ये दोनों ही सबसे ज्यादा यूज होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शामिल हैं. इंस्टाग्राम की पहचान जहां फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए है, तो फेसबुक का दायरा थोड़ा बड़ा है. यह फोटो (Photo), वीडियो (Video), मैसेज (Message) और अन्य टेक्स्ट पोस्ट आदि के लिए जाना जाता है. पहले इंस्टाग्राम एक अलग कंपनी थी और उसका फेसबुक से कोई लेनादेना नहीं था. कुछ साल पहले फेसबुक ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया, जिसके बाद कंपनी ने दोनों यूजर्स को अपने अकाउंट को मर्ज करने का ऑप्शन दिया. आइए आपको बताते हैं इन दोनों को कैसे कर सकते हैं इंटरलिंक.
संभव है दोनों को लिंक करना
कई लोगों को लगता है कि फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट को इंटरलिंक करना संभव नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. आप iOS और एंड्रॉयड (Android) दोनों ही प्लेटफॉर्म की मदद से दोनों अकाउंट को जोड़ सकते हैं. यही नहीं आपको अपने फेसबुक फ्रेंड्स (Facebook Friends) को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने का भी ऑप्शन मिलता है. आप चाहें तो इंस्टग्राम पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं. हालांकि फेसबुक से इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट पोस्ट करने का कोई विकल्प अभी नहीं है.
इस तरह कर सकते हैं इंटरलिंक
अगर आप दोनों प्लेटफॉर्म को इंटरलिंक करना चहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए.
- सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अपने फेसबुक अकाउंट को ढूंढें.
- इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल (Instagram Profile) सेक्शन में जाना होगा. यहं स्क्रीन के टॉप पर दाईं तरफ थ्री हॉरिजॉन्टल लाइन्स दिखेगी, आपको इस पर टैप करना है.
- इसके बाद ‘डिस्कवर पीपल’ ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपके सामने कनेक्ट टु फेसबुक (Connect to Facebook) का विकल्प दिखेगा. आपको इसे कनेक्ट करना है. इसके बाद आपसे फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा.
ये भी पढ़ें : WhatsApp Trick: व्हाट्सऐप कॉल को करना चाहते हैं रिकॉर्ड तो अपनाएं ये स्मार्ट ट्रिक