Womens Day 2021 Stickers: इंस्टाग्राम ने इंटरनेशनल वूमेंस डे के मौके पर स्पेशल स्टिकर्स किए लॉन्च, यूज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
International Womens Day 2021 Stickers: इंस्टाग्राम ने महिला दिवस के अवसर पर यूजर्स के लिए स्पेशल स्टिकर्स लॉन्च किए हैं. इन स्टिकर्स को खास तौर पर महिलाओं के सम्मान में बनाया गया है. यूजर्स अब इन स्टिकर्स को अपने दोस्तों या इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कर सकते हैं.
विश्वभर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. इसको लेकर जगह जगह तैयारियां की जा रही हैं. इसी बीच महिलाओं के सम्मान में इंस्टाग्राम ने भी स्पेशल स्टिकर्स जारी किए हैं. इन स्टिकर्स के जरिए फ्रंटलाइन वर्कर्स, माताओं, कामकाजी महिलाओं सहित कई समुदायों को सम्मान दिया गया है, जो महिलाओं का बखूबी साथ देते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, "यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज के समय में महिलाएं आत्मनिर्भर हैं. हम सब उनसे कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश कर रहे हैं." कंपनी ने आगे कहा, "कोरोना वायरस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स ने हम सबके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा है, ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम भी उन्हें स्पेशल फील कराएं."
कंपनी ने कहा कि विश्वभर में कई महिलाओं ने नस्लभेद का सामना किया है. साथ ही समय-समय पर तिरस्कार भी झेला है. ऐसे में उन समुदायों की तारीफ करनी चाहिए जो ऐसी महिलाओं के साथ मजबूती से खड़े रहे और उनका भरपूर साथ दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के जीवन में खुशियां बिखरने वाले लोग इस दुनिया के सबसे अच्छे लोग कहे जाते हैं और हमारी कोशिश है कि इन लोगों की भी सराहना की जानी चाहिए.
पांच कलाकारों ने मिलकर डिजाइन किए स्टिकर्स
हेल्थ वर्कर्स, दिव्यांग महिलाओं, मातृत्व, किन्नर महिलाओं और उनके अनुभवों पर आधारित इन स्टिकर्स को स्पेशल तरीके से डिजाइन किया गया है. इन स्टिकर्स को महिलाओं के प्रति सम्मान जगाने के लिए बनाया गया है. साथ ही साथ इंस्टाग्राम यूजर्स ने आसानी से यूज कर पाएंगे. बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी फेसबुक ने प्रभावी कदम उठाते हुए इवेंट्स से जुड़े कई स्टिकर्स लॉन्च किए थे. कंपनी ने कहा था कि लोग इन स्टिकर्स को यूज कर लेटेस्ट अपडेट से भी जुड़े रहेंगे.
स्टिकर्स यूज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद प्रोफाइल आईकॉन पर जाकर स्टोरी ऐड करनी होगी. इसके बाद आपको स्क्रीन के टॉप पर दिए गए स्टिकर्स आईकॉन पर क्लिक करना है. यहां जाकर आप अपनी पसंद के स्टिकर्स चुन सकते हैं. साथ ही अपनी स्टोरी में भी यूज कर सकते हैं. इसके अलावा, पर्सनल चैट पर भी शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Vodafone Idea के 46, 109 और 169 रुपए के प्लान की टक्कर में Jio, Airtel और BSNL दे रही हैं ये ऑफर
WhatsApp ग्रुप कॉलिंग के लिए सेट करें अलग रिंगटोन, जानिए आने वाले नए फीचर्स