International Yoga Day 2022: इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बेहतरीन स्टिकर्स
WhatsApp पर स्टिकर्स का चलन है. अब लोग लिखने से ज्यादा स्टिकर भेजना आसान समझते हैं. ऐसे में, हम आपको बता रहे हैं कि कैसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जबरदस्त व्हाट्सएप स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं.
![International Yoga Day 2022: इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बेहतरीन स्टिकर्स International Yoga Day 2022 best stickers Download with these easy steps International Yoga Day 2022: इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बेहतरीन स्टिकर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/aec263fa5d4c4c38b7ea324e26803c5e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम "मानवता के लिए योग" है. WhatsApp पर स्टिकर्स भेजने का चलन है. अब लोग लिखने से ज्यादा स्टिकर भेजना आसान समझते हैं. योग दिवस पर भी अपने दोस्तो या रिश्तेदारों को योग दिवस की शुभकामना भेजने के लिए लोग व्हाट्सएप स्टिकर का हाथ पकड़ना पसंद करते हैं. वजह बड़ी सिंपल है... ये स्टिकर न केवल भेजने में आसान हैं बल्कि छोटे और रंगीन भी हैं, जो लंबे टेक्स्ट संदेशों के मुकाबले काफी प्यारे लगते हैं. ऐसे में, हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के जबरदस्त व्हाट्सएप स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं.
WhatsApp पर पहले ही तरह तरह के स्टिकर्स का कलेक्शन दिया हुआ है. व्हाट्सएप अवसर के अनुसार अपने स्टिकर्स को रोल आउट भी करता है, लेकिन यदि आप अधिक विविधता चाहते हैं, तो आप स्टिकर.ली आदि जैसे थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
अपने एंड्रॉयड मोबाइल से अलग-अलग तरह के International Yoga Day के स्टिकर्स भेजने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- अपना WhatsApp खोलें.
- कोई ग्रुप या उस व्यक्ति की चैट खोलें, जिसे आप स्टिकर्स भेजना चाहते हैं.
- टेक्स्ट बार पर इमोटिकॉन आइकन पर टैप करें.
- स्टिकर आइकन पर टैप करें.
- ‘+’ के चिन्ह पर टैप करें. अब आप स्टिकर लाइब्रेरी में पहुंच जाएंगे
- 'गेट मोर स्टिकर्स' नाम के विकल्प पर टैप करें.
- टैप करने के बाद आप प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे, अब यहां से एप डाउनलोड कर आप अधिक स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें आसानी से अपनी स्टिकर लाइब्रेरी में जोड़ सकते हैं.
आईफोन से अलग-अलग तरह के International Yoga Day के स्टिकर्स भेजने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- अपने डिवाइस में व्हाट्सएप पर खोलें
- अब, टेक्स्ट बार पर जाएं
- स्टिकर आइकन पर क्लिक करें
- स्टिकर लाइब्रेरी में '+' आइकन पर टैप करें
- आपको अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिए उपलब्ध सभी स्टिकर के विकल्प दिखाए जाएंगे. यदि दिखाया गया पैक उपलब्ध है तो आप उसे डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं.
Cyber Security : इन तरीकों को अपनाकर आप कर सकते हैं अपना डाटा सुरक्षित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)