कोरोना संकट के बाद से अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम ही कर रहे हैं. ऐसे में अगर थोड़ी देर के लिए भी नेट स्लो हो जाता है तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने वाई-फाई की स्पीड बढ़ा सकते हैं.


बेहतर लोकेशन



  • वाई-फाई की लोकेशन अहमियत रखती है. यह एक सीमित दूरी तक ही सिग्नल भेजता है.

  • कई चीजों से वाई-फाई की स्पीड बाधित होती है. जैसे- दीवारें या फर्नीचर.

  • माइक्रोफोन्स और ब्लूटूथ स्पीकर्स जैसी दूसरी डिवाइसेज से आने वाली रेडियो तरंगों से भी सिग्नल डिस्टर्ब हो जाते हैं.

  • राउटर को या तो घर के बीचों-बीच रखना चाहिए या वहां जहां आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.


राउटर के एंटीना को अडजस्ट करें



  • कुछ राउटर में एंटीना बॉडी के अंदर होते हैं लेकिन कुछ राउटर के एंटीना एडजस्ट किए जा सकते हैं.

  • वाई-फाई सिग्नल को मल्टीपल फ्लोर पर भेजना के लिए एंटीना को हॉरिज़ॉन्टली सेट करें. इससे वाई-फाई सिग्नल को अप ऐंड डाउन होने में मदद मिलती है.


डिवाइसेज बंद करके फिर शुरू करें



  • राउटर, मॉडम को टर्न ऑफ करें और फिर ऑन करें. हर डिवाइस को एक ब्रेक की जरुरत होती है.

  • वाई-फाई से जो भी डिवाइसेज से कनेक्टेड हों उन्हें बंद करके फिर शुरू करें.

  • मॉडम आपके होम नेटवर्क और ISP के बीच मिल रहे इंटरनेट सिग्नल को ट्रांसलेट करता है.

  • इंटरनेट स्पीड स्लो होने पर मॉडल को रीसेट करना अच्छा रहता है.


अपने वाई-फाई नेटवर्क को एक्सटेंड करें



  • वाई-फाई पूरी तरह सही है, घर के बीचों बीच रखा हुआ है फिर भी नेटवर्क प्रॉबलम आ रही है.

  • इस समस्या को दूर करने के लिए आपको इसमें एक डिवाइस एड करनी होगी जो नेटवर्क की समस्या को दूर कर सके.

  • राउटर और डेड ज़ोन के बीच वाई-फाई बूस्टर लगाएं.

  • पावरलाइन एक्सटेंडर किट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


वाई-फाई सिग्नल एप



  • WiFi Analyzer ऐप के जरिए ऐंड्रॉयड यूजर्स वाई-फाई सिग्नल चेक कर सकते हैं.

  • यूजर एप में जाकर दिख रहे नेटवर्क को जांच सकते हैं.

  • नेटवर्क स्ट्रेन्थ की जानकरी आपको dBm के तौर पर लिस्टेड रहेगी.


यह भी पढ़ें:


ऑटोमैटिक कार चलाते वक्त अक्सर ये 5 गलतियां करते हैं लोग, जानें इनके बारे में