एपल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस यानी की WWDC 2020 में पिछली रात काफी नई चीजों का एलान किया गया. इसमें से कुछ मुख्य एलान थे, iOS, iPadOS, MacOS, WatchOS और दूसरी नई चीजें. इससे पहले ये अफवाहें थी कि एपल आईओएस का नाम बदलकर आईफोनओएस कर देगा लेकिन ऐशा कुछ नहीं हुआ और एपल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम आईओएस ही रखा.


एपल ने अपने कीनोट में आईओएस 14 का एलान किया जो आपके फोन चलाने के अनुभव को और शानदार बनाएगा और वो भी कई सारे नए बेहतरीन फीचर्स के साथ. तो चलिए जानते हैं कि आईओएस 14 में आपके लिए क्या है खास.


टॉप फीचर्स


1. होम स्क्रीन पर अब यूजर्स को नए विजेट्स मिलेंगे जिसे आप किसी भी साइज में अपने हम स्क्रीन पर रख सकते हैं. इसकी मदद से आप एक साथ कई जानकारी ले सकते हैं. आईओएस 14 की मदद से यूजर्स विजेट्स का स्मार्ट स्टैक बना सकते हैं और समय, लोकेशन और एक्टिविटी की मदद से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं उसे कस्टमाइज भी किया जा सकता है.


2. एप लाइब्रेरी की मदद से आप एप्स को एक साथ रख सकते हैं जिससे आपको एप्स के इस्तेमाल में आसानी होगी.


3. यूजर्स को जिस फीचर का सबसे ज्यादा इंतजार था एपल ने आखिरकार उसे दे ही दिया. आईओएस 14 की मदद से अब आप फेसटाइम और इनकमिंग कॉल्स को नोटिफिकेशन के रूप में देख पाएंगे. इससे आप जो काम कर रहे हैं उसमें रुकावट नहीं आएगी.


4. आईफोन यूजर्स को अब पिक्चर इन पिक्चर सपोर्ट भी मिल रहा है. इससे आप वीडियो देखते देखते फेसटाइम कर सकते हैं.


5. मैसेज भी आपको बदल नजर आएगा. अब आप किसी भी चैट को पिन कर पाएंगे. अब आप चैट्स को कस्टमाइज कर पाएंगे यानी की तस्वीर और इमोजी को ग्रुप फोटो के रूप में लगा पाएंगे.


6. मिमोजी में भी यूजर्स को बदलाव देखने को मिलेगा. यहां हेयरस्टाइल, फेस कवरिंग और दूसरी चीजों में बदलाव किया गया है.


7. एपल यूजर्स के लिए ट्रांस्लेट फीचर भी लेकर आया है. इससे पहले 11 अलग भाषाओं में टेक्स्ट व्यॉस को ट्रांस्लेट कर पाएंगे. यहां आपको एक ऑन डिवाइस मोड भी मिलेगा जिसे आप एप को ऑफलाइन रख पाएंगे.


8. नया मैप्स ऑप्शन- अब आपको साइकिल डायरेक्शन, इलेक्ट्रिक गाड़ी का रास्ता नजर आएगा. इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए आप मैप्स में चार्जिंग स्टेशन देख पाएंगे.


9. सिरी अब नए ऑडियो मैसेज भेज पाएगी. कीबोर्ड डिक्टेशन की मदद से अब मैसेज, नोट्स और मेल पढ़ पाएगी.


10. एयरपॉड्स अब ऑटोमैटिक डिवाइस स्विचिंग के साथ एपल डिवाइस के बीच बिना किसी बदलाव के स्विच कर सकते हैं. Apple ने AirPods Pro को थिएटर जैसा अनुभव देने के लिए डायनेमिक हेड ट्रैकिंग के साथ स्पेसियल ऑडियो भी पेश किया.


11. एपल डिजिटल कार कीज़ लेकर आया है. इशकी मदद से यूजर्स अपने आईफोन और एपल वॉच की मदद से अपने कार को चालू या बंद कर सकते हैं. डिजिटल कार कीज़ की मैसेज की मदद से शेयर किया जा सकता है तो वहीं खो जाने के बाद इसे आइक्लाउड की मदद से डिसेबल किया जा सकता है.


कब होगा iOS 14 रिलीज


अभी के लिए एपल ने सिर्फ आईओएस 14 का ही एलान किया है. आईओएस 14 का डेवलपर प्रिव्यू अभी सिर्फ एपल डेवलपर प्रोग्राम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है. तो वहीं अगले हफ्ते से यूजर्स पब्लिक बीटा का इस्तेमाल कर पाऐंगे. आईओएस 14 आईफोन 6s और उससे ऊपर के मॉडल्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा.