जल्द लॉन्च होगा iOS 17.5 Update, पिछले अपडेट से क्या है बेहतर, यहां जानें
iOS 17.5 Update: इससे पहले कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए 17.4.1 अपडेट जारी किया था, जो कि बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट के लिए लाया गया. वहीं अब iOS 17.5 को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
![जल्द लॉन्च होगा iOS 17.5 Update, पिछले अपडेट से क्या है बेहतर, यहां जानें iOS 17.5 Update iPhone Users will get soon European Union Beta Version Design Tracking Know Details here जल्द लॉन्च होगा iOS 17.5 Update, पिछले अपडेट से क्या है बेहतर, यहां जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/acc92c42a56da4f9ef537af1a3c119671712638316349706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iOS 17.5 Update Details: हाल ही में जहां आईफोन यूजर्स को iOS 17.4 अपडेट मिला था तो वहीं अब सबकी नजरें iOS 17.5 अपडेट पर टिकी हैं. जानकारी के मुताबिक, iOS 17.5 अपडेट मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है. यह अपडेट जून में एप्पल के WWDC 2024 इवेंट से पहले आने वाला आखिरी अपडेट हो सकता है, जिसमें एप्पल iOS 18 का एलान करेगा.
iOS 17.5 की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसके मई में आने की संभावना है. फोर्ब्स की रिपोर्ट में इस अपडेट को लेकर बताया गया है कि यूरोपियन यूनियन (EU) में आईफोन यूजर्स अब ऐप स्टोर पर मिलने वाले ऐप्स के अलावा सीधे डेवलपर की वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कर सकेंगे. फिलहाल, सिर्फ यूरोप में रहने वाले बीटा टेस्टर्स ही वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. अन्य डाउनलोड ऐप्स में मई महीने में ही इसके आने की संभावना है.
iOS 17.5 अपडेट में क्या होने वाला है खास
एप्पल के इस नये अपडेट को लेकर बताया जा रहा है कि iOS 17.5 बीटा वर्जन में एप्पल बुक्स, होम स्क्रीन पर पॉडकास्ट विजिट जैसी चीजों के डिजाइन में मामूली बदलाव हुए हैं. इस iOS अपडेट की अभी शुरुआत है, इसको लेकर उम्मीद है कि अगले कुछ बीटा वर्जन्स में और भी फीचर्स आने वाले हैं और उसके बाद फाइनली अपडेट मई में आने की संभावना है.
इससे पहले कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए 17.4.1 अपडेट जारी किया था. यह अपडेट बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट के लिए लाया गया. एप्पल ने इसको लेकर रिलीज नोट जारी करते हुए बताया था कि इस अपडेट में फोन को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कई फिक्स हैं, इसलिए सभी यूजर्स को इस वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दी जाती है. iOS 17.4.1 से पहले कंपनी ने 5 मार्च को iOS 17.4 अपडेट जारी किया था.
यह भी पढ़ें:-
कैमरा ऐसा कि DSLR भी लगे 'फीका', 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Xiaomi 14
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)