अगर आप एप्पल के लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 से खुद रू-ब-रू होना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. आईफोन यूजर iOS 17 Developer Beta को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस यानी (WWDC 2023) में iOS 17 की घोषणा की है. cnet की खबर के मुताबिक, पहली बार, Apple iPhone यूजर्स को iOS के डेवलपर बीटा वर्जन को फ्री में डाउनलोड करने की परमिशन दे रहा है. इससे पहले, सामान्य तौर पर, यूजर्स को किसी भी Apple डेवलपर बीटा सॉफ़्टवेयर को ऑफिशियल डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए 99 डॉलर की रकम चुकानी होती है. 


डाउनलोड करने से पहले समझ लें


आप iOS 17 Developer Beta वर्जन को iPhone XS और इसके बाद के जेनरेशन वाले आईफोन में डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही यहां यह ध्यान रखें कि यह वर्जन प्री रिलीज वर्जन है तो ऐसे में सॉफ्टवेयर में बग और दूसरे इशूज का एक्सपीरियंस करना पड़ सकता है. इस वर्जन में आपको लिमिटेड टूल और रिसोर्स मिलेंगे. cnet की खबर के मुताबिक, अगर आप आईओएस 17 डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अगर संभव हो तो इसे बैकअप या सेकेंडरी फोन पर करें.


डाउनलोड करने का प्रोसेस


अगर आप सिर्फ एंटरटेन्मेंट के लिए iOS 17 डेवलपर बीटा का ट्रायल करना चाहते हैं तो आपको Apple डेवलपर प्रोग्राम मेंबरशिप के लिए पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. आप डेवलपर प्रोग्राम के लिए साइन अप करने और अपने iPhone पर डेवलपर सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करने के लिए अपनी मौजूदा Apple ID का इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. Apple की डेवलपर वेबसाइट पर जाएं, टॉप-राइट और हिट अकाउंट में तीन-डैश मेनू पर टैप करें.
2. अपने मौजूदा Apple ID से साइन इन करें.
3. Apple डेवलपर टर्म्स कंडीशन को पढ़ें, नीचे दिए गए बॉक्स को चेक करें और फिर सबमिट करें दबाएं
अब आपके पास एक फ्री Apple डेवलपर प्रोग्राम अकाउंट है. आप अपने iPhone पर iOS 17 Developer Beta वर्जन को डाउनलोड और इन्स्टॉल करने के लिए अगले स्टेप के लिए स्किप कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


Apple iPhone के इन मॉडल्स में नहीं मिलेगा iOS 17 का अपडेट, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट