एक्सप्लोरर
iOS 17 में यूजर्स को मिलेंगे ये 7 बड़े अपडेट, कंपनी ने इस बार कस ली है कमर
iOS 17 Update : कंपनी iOS 17 को जल्द रोलआउट करने वाली है. आइए खबर में जानते हैं कि iOS 17 के साथ यूजर्स को क्या बड़े अपडेट मिल सकते हैं.
![iOS 17 में यूजर्स को मिलेंगे ये 7 बड़े अपडेट, कंपनी ने इस बार कस ली है कमर iOS 17 launch soon Know 7 major features it may bring to your iPhone iOS 17 में यूजर्स को मिलेंगे ये 7 बड़े अपडेट, कंपनी ने इस बार कस ली है कमर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/802c7cb8be6178bf11cb9e83433023061681643700269460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iOS 17 जल्द होगा लॉन्च
Source : Twitter
iOS 17 : एपल का एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 5 जून को आयोजित होने वाला है. लोग इवेंट के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस साल WWDC 2023 में iOS 17 की जानकारी सामने आने वाली हैं. कई टिप्स्टर ने ने लीक रिपोर्ट्स में कहा है कि आने वाले IOS 17 में कई बड़े अपडेट मिलेंगे. इसमें डायनैमिक आईलैंड के अलावा कई चेंज यूजर्स को मिलेंगे. आइए खबर में जानते हैं कि क्या बड़े 7 बदलाव होने की उम्मीद है.
- कंट्रोल सेंटर में परिवर्तन: MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple के कंट्रोल सेंटर को बदलने करने की योजना बनाने की अफवाह है. रिपोर्ट में कहा गया है, "कंट्रोल सेंटर को एक नया रूप मिल सकता है, जिसके बाद यह अधिक कस्टमाइज हो सकता है.
- डायनेमिक आईलैंड : डायनेमिक आइलैंड को 2022 में आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के साथ पेश किया गया था. इस साल आईफोन 15 लाइनअप के सभी मॉडलों में डायनेमिक आइलैंड की सुविधा मिलने की उम्मीद है. MacRumors ने बताया कि, "Apple कथित तौर पर इसे और अधिक उपयोगी बनाने के लिए डायनामिक आइलैंड और फंक्शन जोड़ सकता है.
- परफॉर्मेंस में सुधार: यह उम्मीद की जा रही है कि एपल iPhones के लिए iOS 17 को बग-फ्री अपडेट बनाने पर काम कर रहा है, उन फोन के लिए भी जिनमें लेटेस्ट हार्डवेयर नहीं है.
- एक्टिव विजेट: MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, एपल होम स्क्रीन और आईफोन पर टुडे व्यू के लिए एक एक्टिव विजेट (Active Widgets) की टेस्टिंग कर रहा है.
- बेहतर सर्च: बेहतर सर्च के बारे में लीक स्पेसिफिक नहीं रही हैं, लेकिन एपल सर्च को बेहतर बनाने पर काम कर रही है. इससे फोटो और वीडियो में स्पेसिफिक सब्जेक्ट को पता लगाने में मदद मिल सकेगी.
- अल्टरनेटिव ऐप स्टोर: एपल का दावा है कि iOS 17 में अल्टरनेटिव ऐप स्टोर शामिल करने पर काम किया जा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य से, यह केवल यूरोपीय संघ में रहने वाले लोगों के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.
- ऑलवेज ऑन डिस्प्ले पर कंट्रोल : एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर पहले से दिया जा रहा है, लेकिन इस साल IOS 17 में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में नए ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई स्पष्टता नहीं दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)