Apple ने हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट लाया था. इसमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिले हैं. हालांकि, एआई फीचर्स Apple Intelligence सिर्फ iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज यूजर्स के लिए ही रोल आउट होंगे. एप्पल यूजर्स अब  iOS 18.1 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. iOS 18 अपडेट में AI अपग्रेड्स और आई ट्रैकिंग फीचर्स शामिल किए गए हैं. ये फीचर्स आपके iPhone के उपयोग को और भी स्मार्ट और खास बनाते हैं. आई ट्रैकिंग की मदद से आप अपने फोन को बिना छुए भी नियंत्रित कर सकते हैं, जो कि बेहद शानदार अनुभव है.


जल्द आएगा iOS 18.1 अपडेट


एप्पल ने एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2024 के दौरान Apple Intelligence के बारे में लोगों को अपडेट दिया था. कंपनी ने iOS 18 के साथ एआई फीचर्स रिवील करने का प्लान किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. Apple Intelligence फीचर्स का पहला सेट यूजर्स को iOS 18.1 अपडेट में मिलेगा. 


कब मिलेगा Apple Intelligence?


एप्पल ने इस अपडेट के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि ये अपडेट अक्टूबर के अंत तक मिलने की उम्मीद है. ये अपडेट 28 अक्टूबर से मिलना शुरू हो सकता है. लेकिन कंपनी जल्दबाजी में इसे रिलीज नहीं करेगी. 


इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा iOS 18.1 अपडेट 


कंपनी नी पहले iOS 18.1 अपडेट के साथ Apple Intelligence के फीचर्स का कुछ सेट iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लिए रोल आउट करना चाहती है.


iOS 18.1 अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो इसमें हतर राइटिंग, समराइजिंग और टेक्स्ट प्रूफरीडिंग टूल के साथ Siri का नया यूजर इंटरफेस देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही यूजर्स को अलग-अलग ऐप, ईमेल और मैसेज से मिलने वाले नोटिफिकेशन की समरी भी मिलेगी. वहीं, फोटो ऐप में क्लीन अप टूल भी मिल सकता है.


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max में आज बिल्कुल फ्री मिल रहा Esprit Road Sprinter बंडल, बस पूरे करने होंगे ये टास्क