iOS 18 Release Date: टेक दिग्गज कंपनी Apple ने हाल ही में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है. कंपनी इस लॉन्च इवेंट में आईफोन के चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro मैक्स को पेश किया है. वहीं, आज iOS 18 का स्टेबल वर्जन रिलीज हो सकता है. ये अपडेट भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे कर आपके फोन में आ सकता है. कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि ये iOS iPhone Xs और बाद के डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा. iOS 18 के आने का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
भारत में क्या होगी iOS 18 रिलीज की डेट
कंपनी ने लॉन्च डेट को अभी तक कंफर्म नहीं किया है. लेकिन 9To5Mac की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि iOS 18 की पब्लिक रिलीज आज होने की उम्मीद है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे आज रिलीज कर सकती है. साथ ही ये कई एप्पल डिवाइसेज में सपोर्ट कर सकता है, जिसकी लोग उम्मीद लगा रहे हैं.
मिलेगा AI फीचर
एप्पल आमतौर पर iPhone लॉन्च के एक हफ्ते बाद नया iOS रिलीज करता है. ऐसी उम्मीद है कि हला बड़ा पॉइंट अपडेट, iOS 18.1 अपडेट अक्टूबर 2024 में आ सकता है. बता दें कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करेंगे. वहीं, आईफोन 16 सीरीज में भी एआई फीचर्स मिल सकते हैं.
किन किन डिवाइसेज में काम करेगा iOS 18
बता दें कि iOS 18 को सपोर्ट करने वाले डिवाइस में iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज, iPhone 11 सीरीज, iPhone Xs, iPhone Xs Max, iPhone XR और iPhone SE शामिल हैं. हालांकि, Apple इंटेलिजेंस iPhone 15 Pro मॉडल और नई iPhone 16 सीरीज में मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
जानिए क्या है Jio PhoneCall AI, जिससे कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन करना हो जाएगा आसान?