iOS 18 Update: टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला पब्लिक बीटा वर्जन जारी कर दिया है. कंपनी ने कुछ समय पहले हुए वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कान्फ्रेंस (WWDC 2024) के दौरान इसे लॉन्च किया था. इसके साथ ही एक बड़ी खबर आई है कि एप्पल फोटो ऐप में एक नया रिकवर्ड फोटो एलबम फीचर जोड़ने जा रहा है. 


9To5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने आईओएस 18 के बीटा वर्जन में इस नये फीचर को ऐड करना शुरू कर दिया है. इस फीचर में यूजर्स उन सभी फोटो और वीडियो को रिकवर कर पाएंगे जो डिलीट या डैमेज हो चुके हैं.


इस फीचर में क्या होगा खास


इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये रिकवर्ड एलबम सिर्फ उन्हीं iPhone, iPad और Mac को मिलेगी जो iOS 18, iPadOS 18 और MacOS Sequoia अपडेट के लिए एलिजिबल होंगे. यह रिकवर्ड एलबम तभी दिखाई देगी जब फोन में पहले से कोई खोई या खराब फाइल मौजूद होगी.


iOS 18 के साथ यूजर्स को कई बड़े फीचर मिलने वाले हैं, जिसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, पासवर्ड भूलने जैसी समस्या को सुलझाने के लिए नए-नए अपडेट्स शामिल हैं.


इस पब्लिक बीटा वर्जन को यूजर्स आईफोन 15 सीरीज से लेकर SE तक के मॉडल में इस्तेमाल कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि आप कैसे इसे अपने आईफोन में डाउनलोड कर सकते हैं. 


iOS 18 पब्लिक  बीटा कैसे करें डाउनलोड? 



  • सबसे पहले एप्पल की वेबसाइट पर जाकर पब्लिक बीटा के लिए साइन अप कर लें.

  • उसके बाद  अपने आईफोन में सेटिंग्स-जनरल-सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं.

  • इसके बाद बीटा अपडेट ऑप्शन पर टैप करें और उसके बाद iOS 18 पब्लिक बीटा को सेलेक्ट करें.

  • इसके बाद अपडेट के डाउनलोड होने का इंतजार करें.

  • इसके बाद आपको एप्पल की शर्तें दिखाई देंगी उसको पढ़कर डाउनलोड प्रोसेस शुरु करें.

  • डाउनलोड प्रोसेस के बाद इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा.

  • iOS 18 को फोन में डाउनलोड करने से पहले अपने आईफोन का बैकअप जरुर से ले लें.


यह भी पढ़ें:-


Amazon सेल में बेहद कम कीमत में मिलेगा हर प्रोडक्ट, बस फॉलो कर लें ये स्मार्ट ट्रिक्स