iPhone 12 और iPhone 12 Pro पर मिल सकता है 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट, खरीदने के लिए करना होगा ये काम
आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो मॉडल के फोन आप 6 नवंबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इन मॉडल्स की कीमत 79,990 और 1,19,000 है. अगर आप इसे आधी कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो उसका आसान तरीका हम यहां पर बता रहे हैं.
आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो मॉडल का भारत में प्री-ऑर्डर 23 अक्टूबर से शुरू हो गया है और कुछ ही दिन में इसका स्टॉक आउट हो गया है. दोनों मॉडल की कीमत 79,990 और 1,19,000 है. हालांकि, आप बैंक ऑफर के साथ फोन पर कई छूट का लाभ उठाकर नए आईफोन खरीद सकते हैं.
जब आप एप्पल की आधिकारि वेबसाइट पर जाएंगे और आईफोन 12 को खरीदेंगे, तो आपको ये दिखाई देगा कि आप पुराने आईफोन एक्सआर के लिए एप्पल ट्रेड-इन के साथ 22 हजार रुपए तक की छूट पा सकते हैं. आईफोन एक्सएस 256 जीबी पर 32 हजार रुपए तक का डिस्काउंट है, जिससे आईफोन 12 की कीमत 47,900 रुपये हो गई. आईफोन 11 128जीबी मॉडल पर 34,000 रुपए तक का डिस्काउंट है.
अगर आपके पास एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड है तो यह डील काफी किफायती हो सकती है. आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो खरीदने पर 6,000 रुपए और 5,000 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है. बैंक छूट और ट्रेड-इन के बाद नए आईफोन 12 या आईफोन 12 प्रो को 39,900 रुपये और 80,900 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि आईफोन 5 एस तक के पुराने मोबाइल पर ट्रेड-इन ऑप्शन डील काम करेगी.
इन मोबाइल्स पर मिल रहा है ट्रेड-इन डील का ऑफर-
आईफोन 11 प्रो मैक्स – 63,000 रुपए आईफोन 11 प्रो – 60,000 रुपए आईफोन 11 – 37,000 रुपए आईफोन एक्सएस मैक्स – 35,000 रुपए आईफोन एक्सएस – 34,000 रुपए आईफोन एक्सआर – 24,000 रुपए आईफोन एक्स– 28,000 रुपए आईफोन 8 प्लस – 21,000 रुपए आईफोन 8 – 17,000 रुपए आईफोन 7 प्लस – 17,000 रुपए आईफोन 7 – 12,000 रुपए आईफोन 6एस प्लस – 9,000 रुपए आईफोन 6एस – 8,000 रुपए आईफोन 6 प्लस – 8,000 रुपए आईफोन 6 – 6,000 रुपए आईफोन एसई (फर्स्ट जनरेशन) – 5,000 रुपए आईफोन 5एस – 3,000 रुपए
6 नवंबर से प्री-ऑर्डर
ध्यान रहे कि ये कीमत पुराने आईफोन के स्टोरेज मॉडल और स्थिति पर निर्भर करेगा. आईफोन एसई 2020 को ट्रेड-इन डील से बाहर रखा गया है. इसके अलावा, अगर आप हर साल अपने मोबाइल को अपग्रेड करते हैं, तो आपको लगभग आधी कीमत में आईफोन 12 प्रो मिल सकता है. ये ऑफर आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स के लिए भी मान्य होगा जो 6 नवंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें
Google ने इन 36 खतरनाक ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया, आप भी करें तुरंत डिलीट, यहां देखें लिस्ट
WhatsApp से बिजनेस करने वालों के लिये खबर, जल्द ही बिजनेस अकाउंट पर लगेगा चार्ज