Deal on iPhone 12 : बात ऑनलाइन की हो या ऑफलाइन की, iPhone 12 इस फेस्टिव सीजन सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर मिलने वाले प्रोडक्ट में से एक है. अगर किसी वजह से आपने इसे सस्ते में खरीदने का मौका मिस कर दिया है, तो निराश न हों. Apple के अधिकृत डिस्ट्रिब्यूटर आपके लिए एक और मौका लेकर आए हैं. इस बार आपको पहले से अधिक छूट मिलेगी. आइए जानते हैं कितने में आपको मिल जाएगा यह फोन.


ऑनलाइन सेल से भी पड़ेगा सस्ता    


डिस्ट्रिब्यूटर के तहत आपको iPhone12 अब 42,900 रुपये तक में मिल सकता है. यह फ्लिपकार्ट की ओर से हाल ही के सेल में दी गई कीमत से भी कम है. लेकिन इसमें कुछ ट्रिक है, जिसे हम आपको बता रहे हैं. iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने iPhone12 की कीमतों में कटौती की थी और यह 65900 रुपये का हो गया था. अब Apple के अधिकृत डिस्ट्रिब्यूटर इंग्राम और रेडिंग्टन इस फोन पर 5000 रुपये की छूट दे रहे हैं, ऐसे में यह फोन 60900 रुपये का पड़ता है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर इसे खरीदने पर आपको 5000 रुपये की छूट और मिलेगी. ऐसे में यह फोन 54900 रुपये का पड़ता है. इससे आगे अधिकृत रीसेलर इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहे हैं. इसके तहत अगर आप iPhone XR 64GB को एक्सचेंज करते हैं तो 18000 रुपये तक पा सकते हैं. ऐसे में यह फोन 54900 रुपये से घटकर 42900 रुपये का पड़ता है. आप इस मॉडल के अलावा ऐप्पल के दूसरे फोन को भी एक्सचेंज कर सकते हैं.


क्या है खास


iPhone 12 आपको 64GB, 128GB और 256GB की स्टोरेज वाले वैरिएंट में मिलता है. यह ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, रेड और वाइट कलर में मिलता है. इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. इसका कैमरा शानदार है. यह 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इस फोन में है.  


ये भी पढ़ें


Smartphones Under 15000: ये हैं 8GB रैम और 128GB वाले बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 15,000 से कम


Smartphone Tips: हैकर्स के निशाने पर स्मार्टफोन, वायरस का इस तरह लगा सकते हैं पता