एपल कथित तौर पर अगले आईफोन को बिना किसी चार्जर या एयरपॉड्स के पेश कर सकता है. कंपनी ऐसा इसलिए भी कर रही है जिससे बॉक्स पैकेज को पतला बनाया जा सके. यही नहीं चार्जर और एयरपॉड्स को हटाकर कंपनी एपल आईफोन 12 की कीमत को आईफोन 11 तक ला सकती है.


पैकेजिंग के लीक रेंडर इमेज से पता चला है जिसमें लाइटनिंग केबल और प्रोडक्ट् मैनुअल बुकलेट के लिए जगह देखी जा सकती है. इसके अलावा चार्जर और एयरपॉड्स के जगह को हमेशा के लिए हटा दिया गया है. इससे अब ये तो जाहिर होता है कि एपल का पैकेज अब काफी पतला हो सकता है.


अगले आईफोन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा तो वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस टेक्नॉलजी की मदद से फोन और दमदार हो जाएगा. वहीं चार्जर और एयरपॉड्स हटाने से फोन की कीमत कम हो जाएगी.


अगले आईफोन में यूजर्स को OLED डिस्प्ले भी मिल सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है. बता दें कि अकेली एपल ही ऐसी कंपनी नहीं है जो बॉक्स से चार्जर को हटा रही है बल्कि अब सैमसंग भी इस तरह का प्लानिंग कर रही है. कंपनी साल 2021 से बॉक्स में से चार्जर को हटा सकती है.