हर कोई चाहता है कि उसके पास एक प्रीमियम स्मार्टफोन हो जिससे उसका स्टेटस सामने वाले व्यक्ति को अच्छा दिखे. प्रीमियम मोबाइल फोन का एक अलग ही रुतबा बाजार में देखा जाता है. जैसे ही आप इसे अपनी पॉकेट से बाहर निकालते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपको अलग निगाह से देखता है. इस बीच अगर नए साल पर आप एक प्रीमियम मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपकी मदद करने वाला है. दरअसल, आप प्रीमियम मोबाइल फोन कंपनी एप्पल का आईफोन 12 मिनी मात्र 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जी हां, एक एंड्राइड स्मार्टफोन के रेट पर आप आईफोन 12 मिनी को खरीद सकते हैं.


आईफोन 12 मिनी की कीमत वैसे बाजार में 59,900 रुपये है लेकिन 34% डिस्काउंट के बाद इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 38,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर अन्य ऑफर्स का भी लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत आप इसे 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


ये है खास ऑफर


आईफोन 12 मिनी के 64GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट को अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करके खरीदते हैं तो आपको 10 परसेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट एमआरपी पर मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 23,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यदि आपको सभी ऑफर का लाभ मिलता है तो आप मात्र 15,999 रुपये में आईफोन 12 मिनी को अपना बना सकते हैं.


आईफोन 12 मिनी के स्पेसिफिकेशन


आईफोन 12 मिनी में ग्राहकों को 5.4 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन के रियर साइड पर 12 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल का डुएल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये मोबाइल फोन A14 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है.


इन स्मार्टफोन पर भी मिल रहा जबरदस्त ऑफर


आईफोन 12 मिनी के अलावा आप रेडमी नोट 11 SE, मोटरोला G62, पोको C31 आदि स्मार्टफोन को भी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप ओप्पो F17 प्रो, मोटो जी51 आदि स्मार्टफोन को भी डिस्काउंट के तहत कम कीमत में ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें: होमवर्क-असाइनमेंट, UPSC का कठिन सवाल...सबकुछ बता रहा ChatGPT, लेकिन यहां लग गया बैन