iPhone 12 सीरीज के 4 नए आईफोन लॉन्च कर दिए गए हैं. ऐसे में आईफोन का शौक रखने वाले iPhone 12 खरीदने के लिए बेकरार हैं. आपको बता दें भारत में 23 अक्टूबर से इनकी बुकिंग शुरू होगी. आईफोन 12 सीरीज का सबसे सस्ता फोन आईफोन 12 मिनी है, जिसकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपए है. वहीं, टॉप एंड आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपए है.


आईफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद अलग अलग देशों में इसकी कीमत भी अलग है. जिसमें 8 देशों की तुलना में भारत में इसकी कीमत सबसे ज्यादा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 की कीमत अमेरिका, जापान, चाइना, यूके, रूस, जर्मनी और फ्रांस की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा है.


iPhone 12 के 128GB वाले वेरिएंट की बात करें तो अमेरिका में इसकी कीमत 69,000 रुपए है. वहीं चीन में 74,000 और जर्मनी में 79,000 हजार रुपए है. भारत में इसकी कीमत सबसे ज्यादा 84,000 रुपए है. वहीं अमेरिका में आईफोन 12 प्रो की कीमत 1071 डॉलर यानि करीब 78400 रुपए है. जबकि भारत में आईफोन 12 प्रो की कीमत 1636 डॉलर यानि करीब 1,19,900 रुपए है. वहीं जापान में सबसे सस्ती कीमत पर आईफोन 12 943 डॉलर और आईफोन 12 प्रो 1,071 डॉलर में मिल रहा है.


भारत में iPhone 12 की कीमत


भारत में 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 79,900 रुपए, 128GB स्टोरेज की कीमत 84,900 रुपए, 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 94,900 रुपए है. 


भारत में आईफोन 12 मिनी की कीमत


भारत में 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 69,900 रुपए, 128GB  वाले फोन की कीमत 74,900 रुपए और 256GB वाले मॉडल की कीमत 84,900 रुपए है.


भारत में आईफोन 12 प्रो की कीमत


iPhone 12 प्रो के 128GB वाले मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपए, 256GB स्टोरेज  की कीमत 1,29,900 रुपए और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,49,900 रुपए है.


भारत में आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत


बात करें iPhone 12 प्रो मैक्स की तो 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,29,900 रुपए, 256GB स्टोरेज    वाले फोन की कीमत 1,39,900 रुपए और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,59,900 रुपए है.


आपको बता दें भारत में आईओएस डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सबसे कम हैं. यहां एंड्रॉयड ओएस को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, जापान में आईओएस को इस्तेमाल करने वाले सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. इस मामले में अमेरिका भी दूसरे नंबर पर है.