iPhone 12 pro: स्मार्टफोन आज हम सभी की जरूरत बन चुका है. खाने-रहने का भले ही व्यक्ति के पास इंतजाम न हो लेकिन उसके पास एक स्मार्टफोन जरूर होगा.  स्मार्टफोन की दुनिया में कई ऐसे ब्रांड हैं जिन्हें प्रीमियम कैटेगरी में रखा गया है. इन्हीं में से एक एप्पल भी है. एप्पल के स्मार्टफोन हर व्यक्ति के पहुंच से बाहर हैं. इनकी कीमत 1 से 1.5 लाख रुपए तक है. हालांकि समय के साथ कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है और इन्हें मध्यम क्लास के लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया है.


एप्पल के आईफोन को उसकी दमदार परफॉर्मेंस, शानदार बिल्ड क्वालिटी, अच्छा कैमरा आदि के लिए जाना जाता है. जब भी आप किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में एक आईफोन देखते हैं तो पहली नजर में आपको यही लगता है कि व्यक्ति अच्छी फाइनेंसियल कंडीशन वाला है. एक तरीके से ये फ़ोन लोगों का स्टेटस भी दिखता है. आईफोन की मजबूती को लेकर भी आपने कई वीडियो और ख़बरें अब तक पढ़ी होंगी लेकिन इस बीच जो खबर सामने आ रही है वह आपको हैरान कर देगी. दरअसल, आईफोन 12 प्रो 26वीं मंजिल से गिरने के बाद भी सही सलामत था और शानदार तरीके से काम कर रहा था.



क्या है ये मामला


जानकारी के मुताबिक, एक चीनी महिला ने दावा किया कि उनका आईफोन 12 प्रो 26 वीं मंजिल से गलती से नीचे गिर गया लेकिन फिर भी ये नहीं टूटा और अच्छे से काम कर रहा था. Gizmochina की एक रिपोर्ट में ये बताया गया कि चीनी महिला अपने 26 वें अपार्टमेंट पर कुछ काम कर रही थी तभी उनकी जेब से आईफोन 12 प्रो अचानक निकल गया और सीधे 26वीं मंजिल से नीचे गिर गया. हालांकि फोन पूरी तरीके से जमीन पर नहीं गिरा ये दूसरे मंजिल पर आकर अटक गया. महिला ने जब इस बारे में एक स्टाफ मेंबर को बताया तो उन्होंने महिला का फोन लाकर उन्हें लौटाया. हैरानी की बात ये थी कि मोबाइल फोन की स्क्रीन को जरा सी भी खरोच नहीं पहुंची थी और ये एकदम शानदार तरीके से काम कर रहा था.


ये घटना बताती है कि एप्पल किस तरह आईफोन तैयार करती है और इनकी बिल्ड क्वालिटी का कितना ध्यान रखा जाता है. बता दें, आईफोन 12 प्रो में डैमेज से बचने के लिए कुछ प्रोटेक्शन भी कंपनी द्वारा दिए गए हैं. इसमें सुपर-सैरेमिक पैनल और मैट टेक्स्चर ग्लास बैक पैनल दिया गया है. मोबाइल फोन में स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है जो इसकी मजबूती को और बढ़ा देता है.


सालों पानी में रहने के बाद भी सही-सलामत था आईफोन


ये पहला ऐसा मामला नहीं है जहां आईफोन इतनी टफ कंडीशन में सरवाइव कर गया हो. इससे पहले भी कई रिपोर्ट सामने आई हैं जहां आईफोन कई साल समुद्री पानी में रहने के बाद भी सही तरीके से काम कर रहा था. लेकिन 26 वीं मंजिल से मोबाइल फोन का गिरना भी अपने आप में बड़ी बात है और इसे कम नहीं आंका जाना चाहिए. अच्छी बिल्ट क्वालिटी, शानदार कैमरा, लोगों की पसंद और ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से ही आईफोन की कीमत ज्यादा है.


यह भी पढ़ें:


​​WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अगर आपके पास हैं इनमें से कोई फोन तो आप नहीं कर पाएंगे एप का इस्तेमाल