फेस्टिव सीजन में टेक्नोलॉजी सेक्टर में आए दिन नए-नए लॉन्च हो रहे हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए टेक कंपनियां अपने नए डिवाइसेस मार्केट में उतार रही हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको टेक सेक्टर की 5 बड़ी ख़बरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
LG का रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने स्क्रीन रोटेट होने वाला फोन LG Wing भारत में लॉन्च कर दिया है. इसका ड्यूल स्क्रीन डिजाइन इसकी खासियत है. इनमें से एक स्क्रीन 90 डिग्री क्लॉकवाइज रोटेट होती है, जिससे T-शेप डिजाइन बनता है. खास बात ये है कि आप दोनों स्क्रीन का यूज एक साथ कर सकते हैं. भारत में इस खास फोन की कीमत कंपनी ने 69,990 रुपये तय की है, जो इसके 128GB वेरियंट की प्राइस है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें दो स्क्रीन दी गई हैं. जिसमें प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच की है जो एक फुलएचडी+ P-OLED डिस्प्ले है. इसके अलावा फोन में 3.9 इंच का फुलएचडी+ G-OLED सेकंडरी डिस्प्ले दी गई है. फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल के एक और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये गिंबल मोशन कैमरा फीचर से लैस है जो सेकंडरी स्क्रीन में दिए गए वर्चुअल जॉयस्टिक के जरिए कैमरा ऐंगल कंट्रोल करता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है.
स्मार्ट कीबोर्ड कम डॉकिंग स्टेशन
टेक्नोलॉजी मार्केट में आये दिन नए नए डिवाइसेस देखने को मिलते हैं. लीडिंग नेटवर्किंग और लाइफस्टाइल ब्रांड कंपनी CADYCE ने हाल ही में USB-C कीबोर्ड और डॉकिंग स्टेशन, CA-KBDS भारत में लॉन्च किया है. CA-KBDS एक प्लग एंड प्ले USB टाइप- C कीबोर्ड कम डॉकिंग स्टेशन है जो थंडरबोल्ट 3 पोर्ट से लैस है,कीबोर्ड डॉक को कंप्यूटर या टैबलेट जैसे आईपैड प्रो और एंड्रॉइड और आईओएस स्मार्टफोन के साथ-साथ यूएसबी-सी केबल की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है. डिवाइस में एसडी 3.0 कार्ड रीडर है जो 2TB तक के SDXC कार्ड और 104Mb/s तक डेटा ट्रांसफर कर सकता है. ऑल-इन-वन CA-KBDS मैक ओएस एक्स 10.X और विंडोज के साथ आसानी से काम कर सकता है. USB-C कीबोर्ड और डॉकिंग स्टेशन (CA-KBDS) की कीमत 14,900 रुपये है और इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है. यह कॉम्पैक्ट है और आसानी से आपके बैग में भी फिट हो सकता है.
iPhone 12 और आईफोन-12 प्रो की बिक्री हुई शुरू
भारत में आईफोन-12 और आईफोन-12 प्रो की बिक्री शुरू हो गई है. लेकिन ये हैंडसेट उन्हीं यूजर्स को मिल पाएंगे जिन्होंने 23 अक्टूबर को प्री-बुकिंग करा ली थी. कुछ दिन पहले ही आईफोन-12 की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी.भारत में आईफोन-12 (64 GB) की शुरुआती कीमत 79,000 रुपए रखी गई है जबकि 128 GB स्टोरेज में यह इस फोन की कीमत 84,900 रूपए रखी गई है. वहीं, 245 GB स्टोरेज में यह हैंडसेट 94,900 में उपलब्ध होगा.आईफोन-12 प्रो तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 128GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,19,900 रुपए, 256GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,29,900 रुपए और 512GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,49,900 रुपए रखी गई है.
किफायती कीमत में प्रीमियम लैपटॉप की एंट्री
अमेरिका की स्मार्ट टेक्नोलॉजी कंपनी अविटा ने अपना भारत में पॉकेट फ्रेंडली अविटा एसेंशियल लैपटॉप को लॉन्च किया है. ये लैपटॉप 14 इंच का है जिसकी डिस्प्ले फुल एचडी है. अविटा एसेंशियल की बैटरी 6 घंटे का बैकअप देती है. भारत में इस लैपटॉप का प्राइज 17990 रुपए है. अविटा एसेंशियल में विंडो 10 होम रन करेगा और इसकी 14 इंच की फुल एचडी(1920*1080 पिक्सल) डिस्प्ले बेजेल डिजाइ के साथ है. इसकी एंटी ग्लेयर स्क्रीन हैं. ये डुअल कोर लैपटॉप इंटेल सेलेरॉन एन 4000 (क्लॉक्ड 2.6 गीगाहार्ट्ज) का प्रोसेसर है और इसमें 4जीवी की एलपीडीडीआर4 रैम है. इसमें 128जीबी की एसएसडी है और इसके साथ ही इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 600 दिया गया है. अविटा का ये लैपटॉप लेनेवो के थिंकविजन एम 14 को टक्कर दे रहा है.
फेसबुक ने लॉन्च किया डेटिंग ऐप
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने ब्रिटेन और यूरोप में अपनी बहुप्रतीक्षित डेटिंस सर्विस Facebook Dating लांच कर दी है. इसके लिए जरिए आप फेसबुक पर आप दोस्त बनाने के साथ ही जीवनसाथी भी चुन सकेंगे. ‘फेसबुक डेटिंग’ यूजर को मूल फेसबुक अकाउंट से अलग अकाउंट बनाने की सुविधा दे रहा है. फेसबुक डेटिंग के जरिए न सिर्फ आसपास के इलाकों में मौजूद संभावित पार्टनर से संपर्क साधना संभव है, बल्कि उन्हें करीब से जानने के लिए चैटिंग और वर्चुअल कॉल का सहारा भी लिया जा सकता है. कंपनी के अनुसार, पिछले सितंबर में फेसबुक डेटिंग शुरू करने के बाद से अब तक 20 देशों में 1.5 अरब से अधिक मैच बनाए गए हैं. भारत में फिलहाल ये सुविधा शुरू नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें
Festival Sale: कम दाम के साथ सेल में मिल रहा Realme C11, इस फोन को देता है टक्कर
BSNL से लेकर Jio के ये किफायती रिचार्ज प्लान देते हैं रोजाना 2GB डाटा, जानें किसका प्लान है बेहतर