iPhone 12 at BBD sale 2023: हर एंड्रॉइड यूजर और मिडिल क्लास व्यक्ति का ये सपना होता है कि एकबार वह जरूर एप्पल का iPhone चलाएं. हालांकि महंगे दाम की वजह से कम ही लोग iPhone खरीद पाते हैं. एप्प्पल ने हाल ही में iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है और भारत में ये 79,900 रुपये से शुरू है. आज इस लेख में हम आपको एक शानदार ऑफर के बारे में बताने वाले हैं जिसके तहत आप एंड्रॉइड फोन की कीमत पर नया iPhone खरीद सकते हैं.
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर 8 अक्टूबर से बिग बिलियन डे नाम से सेल शुरू होने वाली है. आप महज 32,999 रुपये में iPhone 12 को अपना बना सकते हैं. बिग बिलियन डे सेल के तहत iPhone 12 को 38,999 रुपये में बेचा जाएगा. इसके अतरिक्त मोबाइल फोन पर 3,000 रुपये का बैंक ऑफर और 3,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इसके बाद फोन की कीमत महज 32,999 रुपये रह जाएगी. वैसे इस फोन को कंपनी ने 48,990 रुपये में लॉन्च किया था और फिलहाल फ्लिपकार्ट पर ये 48,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
iPhone 12 लेना अब सही है या नहीं?
ये जानने से पहले कि आपको ये फोन अब लेना चाहिए या नहीं, इससे पहले इसके स्पेक्स जान लीजिए. iPhone 12 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 12+12MP के दो कैमरा मिलते हैं. फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन A14 चिपसेट पर काम करता है. फोटोग्राफी, बैटरी और स्टोरेज के लिहाज से ये फोन एकदम बेस्ट है.
आज के हिसाब से देखें तो ये फोन भले ही पुराना हो चुका है लेकिन जिन लोगों का बजट कम है उन लोगों के लिए ये बुरी चॉइस नहीं है. आप इस बजट में जरूर iPhone की तरफ जा सकते हैं.
इन स्मार्टफोन पर भी मिलेगा ऑफर
iPhone के अलावा फ्लिपकार्ट पर सैमसंग, रियल मी, मोटोरोला, वीवो आदि के स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप पोको M5 को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह Vivo V29e को 24,999 रुपये और नथिंग फ़ोन 1 23,999 रुपये में आर्डर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Telegram से बार-बार आ रहे इस नोटिफिकेशन से आप भी होते हैं इरिटेट तो ऐसे कीजिए बंद