(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iPhone 13 Launch Date: इस तारीख को होगा Apple का इवेंट, लॉन्च होगा iPhone 13
iPhone 13 Launch Event: इस बार iPhone 13 रेंज में चार मॉडल शामिल होने की संभावना है. इनमें iPhone 13 मिनी, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max हो सकता है.
iPhone 13 Launch Date: iPhone 13 लॉन्च इवेंट 14 सितंबर को Apple के जरिए आयोजित किया जाएगा. एक वर्चुअल 'कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग' इवेंट में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. वहीं कुछ लीक खबरों के मुताबिक इस बार कुछ खास डिवाइस लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें ऐप्पल वॉच सीरीज 7 स्मार्टवॉच के साथ आईफोन 13 रेंज को इवेंट में घोषित किए जाने की उम्मीद है.
इसके अलावा तीसरी पीढ़ी के AirPods का भी मंगलवार को अनावरण किए जाने की संभावना है. iPhone 13 रेंज में चार मॉडल शामिल होने की संभावना है. इनमें iPhone 13 मिनी, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max हो सकता है. Apple का कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट 14 सितंबर को भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे होगा. इसे Apple के इवेंट पेज, Apple के आधिकारिक YouTube चैनल पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.
मजबूत बिक्री की संभावना
वहीं टेक दिग्गज एप्पल को इस साल की दूसरी छमाही में मजबूत बिक्री देखने की संभावना है, जिससे वह 2021 में कुल वैश्विक 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट का एक-तिहाई हिस्सा हासिल कर सकता है. मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के अनुसार आईफोन 12 और आगामी 13 सीरीज डिवाइस वैश्विक 5जी शिपमेंट को लगभग 200 मिलियन यूनिट तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं, जिससे चौथी तिमाही में 2021 के कुल शिपमेंट को 605 मिलियन तक बढ़ाने में मदद मिलेगा.
मार्केट रिसर्च फर्म ने एक बयान में कहा कि पिछले साल अक्टूबर में देर से लॉन्च होने के बावजूद एप्पल के आईफोन 12 ने वैश्विक स्तर पर सभी 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट का 24 प्रतिशत हिस्सा लिया. इस साल आईफोन 13 के लिए पहले लॉन्च और आईओएस के लिए लगातार मजबूत मांग के साथ काउंटरपॉइंट देखता है कि एप्पल सभी वैश्विक 5जी शिपमेंट का 33 प्रतिशत हिस्सा ले रहा है.
यह भी पढ़ें:
काम के दौरान यूजर की जेब में फटा OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन, कंपनी ने दी ये सफाई
Apple को लगा बड़ा झटका, अमेरिका की कोर्ट ने ऐप स्टोर के नियमों में ढील देने का दिया आदेश