iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुकें हैं. पर अगर आप नया आईफोन 13 प्रो या प्रो मैक्स लेने की सोच रहें है और अब तक आपने इसका प्री ऑर्डर नहीं किया है तो अभी आपको इसके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
अक्टूबर तक बढ़ी शिपिंग डेट
आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स का प्री ऑर्डर होने के बाद इस स्मार्टफोन के 24 सितंबर तक शिप होने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ प्रो औऱ प्रो मैक्स मॉडल की डिलीवरी की तारीख अगले महीने के 6-11 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.
256GB स्टोरेज वाले गोल्ड कलर वेरिएंट को छोड़कर, सभी iPhone 13 Pro मैक्स वेरिएंट की शिपिंग 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच शुरू हो जाएगी. लेकिन सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और में 128GB और 256GB मॉडल के बाद से iPhone 13 Pro साथ ऐसा नहीं है. सिएरा ब्लू रंग 24 सितंबर से शुरू होंगे, इसके अलावा 512GB ट्रिम गोल्ड और सिएरा ब्लू रंगों में होगा.
स्टॉक नहीं होने के कारण डिलीवरी में हो रही है देरी
आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स की डिलीवरी में देरी का मतलब यह नहीं है कि यह स्मार्टफोन पहले के आईफोन के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दरअसल, इसकी शुरूआती मांग को देखते हुए एप्पल के पास इसके स्टॉक नहीं थे. जिसके कारण डिलीवरी में देरी हो रही है. कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी ने इसके जितने ऑर्डर की उम्मीद की थी, उससे ज्यादा ऑर्डर मिले हैं जिस कारण कंपनी के पास स्टॉक की कमी हो गई है.
यह भी पढ़ें:
Irfan ka Cartoon: कैप्टन होने का ये मतलब नहीं कि कभी आउट ही नहीं होगे, देखिए इरफान का कार्टून
8GB RAM Smartphone: कम बजट में मिल रहे हैं 8GB रैम वाले ये स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स