iPhone Secrets: दुनियाभर में ऐप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) की खास डिमांड है. ये फोन अपने फीचर्स के लिए जाना जाता है. सितंबर 2021 में कंपनी ने अपने लेटेस्ट मॉडल आईफोन-13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) को लॉन्च किया था. इन तीनों फोन में कई अच्छे फीचर्स हैं, जिन्हें आईफोन को फॉलो करने वाले जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईफोन 13 प्रो मैक्स के अंदर दो सीक्रेट भी मौजूद हैं, जिनके बारे में शायद ही किसी को पता है. आईफोन और दूसरे स्मार्टफोन के फीचर्स को फॉलो करने वाले यूट्यूबर जैरी रिग (Jerry Rig) ने इस मॉडल को ओपन कर ऐसे ही सीक्रेट्स के बारे में बताया. आइए जानते हैं क्या हैं वो सीक्रेट्स.



1. कैमरा सेंसर


आप आईफोन 13 सीरीज के कैमरे की खासियत से तो भली भांति वाकिफ होंगे लेकिन इसके पीछे की वजह और फोन के अंदर के सीक्रेट्स को नहीं जानते होंगे. दरअसल इस फोन के अंदर जो कैमरा सेंसर दिया गया है वो काफी हल्का है. यह सेंसर शिफ्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इससे आप रेगुलर लेंस की तुलना में किसी पिक्चर को 5 गुना तेजी से स्टेबलाइज कर सकते हैं.  


2. वायरलेस चार्जिंग मैग्नेट


इस फोन में वायरलेस चार्जिंग पॉइंट के पास ही गोल आकार का बड़ा सा मैग्नेट दिया गया है. जब आप इसे खोलकर देखते हैं तो आपको कॉपर कॉइल भी दिखता है. मैग्नेट दिल की बीमारी के लिए ठीक नहीं है. इससे दिल की बीमारी वालों को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसलिए इस फोन को दिल के मरीजों को कमीज की जेब में रखने से बचना चाहिए.


ये भी पढ़ें


iPhone 13 Trick: इस तरह पासवर्ड डाले बिना आसानी से अनलॉक हो जाएगा आपका iPhone, जानिए तरीका


Malware Alert: Android यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, 23 ऐप में मिला PhoneSpy Malware, बरतें ये सावधानी