iPhone 13 या 14 आपको किसे खरीदना चाहिए? या फिर आईफोन 15 का इंतजार करने में समझदारी है?
iPhone 13 vs iPhone 14 vs iPhone 15 : एपल इस साल के अंत तक नई आईफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है. ऐसे में, आपको आईफोन 13 लेना चाहिए या आईफोन 14? या फिर आईफोन 15 के लिए रुकना चाहिए?
![iPhone 13 या 14 आपको किसे खरीदना चाहिए? या फिर आईफोन 15 का इंतजार करने में समझदारी है? iPhone 13 vs iPhone 14 which iPhone you should buy in 2023 or wait for iPhone 15 iPhone 13 या 14 आपको किसे खरीदना चाहिए? या फिर आईफोन 15 का इंतजार करने में समझदारी है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/e2411c0635fe1284c585943a7e9c3d441681452161852460_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iPhone 13 vs iPhone 14: एपल हर साल नई आईफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस साल आईफोन 15 सीरीज को मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी आमतौर पर अपने नए iPhone मॉडल लॉन्च होने पर पुराने की कीमत में कटौती कर देती है. वहीं, नए मॉडल को अधिक कीमत में बेचा जाता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही होगा. अगर अफवाहों पर गौर किया जाए, तो टॉप-एंड स्पेसिफिकेशन और नए डिजाइन की वजह से iPhone 15 की कीमत अनुमान से ज्यादा ऊपर जा सकती है.
ऐसे में सवाल बनता है कि क्या आपको आईफोन 15 का इंतजार करना चाहिए या मौजूदा मॉडल में से कोई एक खरीद लेना चाहिए? मौजूदा मॉडल में से हम आईफोन 13 और 14 की बात कर रहे हैं. इस खबर में हम तीनों (iPhone 13, iPhone 14 और अपकमिंग iPhone 15) के बीच एक चुनने में आपकी मदद करेंगे.
पहले बात आईफोन 13 और 14 की
दोनों मॉडल iPhone 13 और iPhone 14 ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से और iPhone 13 की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फोन आपको कम कीमत में मिल जायेंगे. अगर आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से फोन को कम कीमत में लिस्ट देखते हैं, और लिस्टिंग में आईफोन 13 और 14 की कीमत लगभग समान है तो हम आपको आईफोन 14 लेने की सलाह देते हैं. हालांकि, अगर आईफोन 13 की कीमत 14 के मुकाबले काफी कम लिस्टेड है तो आप आईफोन 13 पैसे बचाने के लिए ले सकते है. कुछ फीचर्स को छोड़कर दोनों में एक समान फीचर्स है. इसके अलावा, लुक भी एक जैसा ही है.
कुल मिलाकर, iPhone 14 उन लोगों के लिए है जो थोड़ा अधिक पैसा खर्च करने को तैयार हैं. लेकिन अगर आपके पास बजट की कमी है, तो iPhone 13 आपके लिए है, जो विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बहुत कम कीमत में भी उपलब्ध है.
क्या आईफोन 15 का इंतजार किया जाए?
देखिए, अगर आपके पास ज्यादा खर्च करने के लिए बजट है, तो iPhone 15 का इंतजार करें. एपल iPhone 15 में बड़ा अपग्रेड दे सकती है, क्योंकि iPhone 14, iPhone 13 तो लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. कहा जा रहा है Apple इस साल सभी iPhone 15 मॉडल के लिए डायनेमिक आइलैंड डिजाइन लाएगा और साथ ही बेहतर स्पेसिफिकेशंस भी लाएगा, जिससे कीमत ज्यादा बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें - एलन मस्क ने खुद बताया कि क्यों खरीदा ट्विटर, इच्छा या मजबूरी...? जानिए क्या थी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)