iphone 14 new color: एपल ने पिछले साल बाजार में आईफोन 14 सीरीज लॉन्च की थी. इसके तहत कंपनी ने 4 फोन लॉन्च किए थे जिसमें आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस भी शामिल था. इस बीच खबर सामने है कि जल्द कंपनी आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को येलो कलर में अगले हफ्ते तक लॉन्च कर सकती है. दरअसल, चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर जैपनीज macotakara ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस जल्द येलो कलर में लॉन्च होगा.
अगर ऐसा होता है तो सालों बाद एपल एक बार फिर येलो कलर को आईफोन में लेकर आएगा. अंतिम बार येलो कलर iphone11 में देखने को मिला था. फिलहाल iphone 14 और iphone 14 Plus को ग्राहक मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट वाइट, रेड, ब्लू और पर्पल कलर में खरीद पाते हैं.
इसके अलावा इंटरनेट पर ये खबर भी सामने है कि एपल की पीआर टीम अगले हफ्ते एक प्रोडक्ट ब्रीफिंग iphone 14 और iphone 14 Plus को लेकर करेगी जिसमें हो सकता है कि कंपनी नए कलर को लॉन्च करें. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब एपल अपने आईफोन में कलर चेंज ला रहा हो. इससे पहले भी कंपनी सेल को बढ़ाने के लिए मार्च और अप्रैल महीने में आईफोन 13, आईफोन 12 आदि में कलर अपडेट ला चुकी है.
iphone 14 और iphone 14 Plus के स्पेक्स
iphone 14 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है. स्माटफोन 6GB रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. iphone 14 में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 3,279 एमएएच की बैटरी मिलती है. इधर iphone 14 Plus की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है. इस फोन में भी आपको 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. iphone 14 के मुकाबले iphone 14 Plus में आपको बड़ी बैटरी मिलती है और ये 4,323 एमएएच की है.
सस्ते में खरीद सकते हैं REDMI Note 12 Pro 5G
फ्लिपकार्ट से आप होली सेल के तहत REDMI Note 12 Pro 5G के 8/256GB वैरिएंट को 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इस स्मार्टफोन की कीमत बाजर में 29,999 रुपये है. इतना ही नहीं मोबाइल फोन पर आपको एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स का भी लाभ दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: होली का रंग हो या पानी...इन फोन्स को कुछ नहीं होगा, औरों की तरह पन्नी चढ़ाने की भी जरूरत नहीं