iPhone 14 Series Launch: ऐप्पल (Apple) के अगले आईफोन-14 (iPhone 14) को इस साल लॉन्च करने की अफवाहें तो उड़ ही रही हैं, साथ ही अब एक और खुलासा हुआ है कि चीन में महीनेभर के कोविड लॉकडाउन के चलते ऐप्पल के आने वाले कई मॉडल को लॉन्च होने में देरी हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार इस साल के लिए ऐप्पल (Apple) के नए फ्लैगशिप iPhones में से कम से कम एक का प्रोडक्शन चीन में कोविड-19 लॉकडाउन होने के कारण डिले (Delay) हो गया है. इसका मतलब है कि भले ही ब्रांड सितंबर में अपने नए iPhone 14 लाइनअप को लॉन्च कर सकता है, लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ ही मॉडल सितंबर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगें, बाकि देरी के कारण मार्केट में नहीं उतर पाएंगे.
ऐप्पल के कौन से मॉडल को लॉन्च करने में होगी देरी:
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल ने सप्लायर को खोए हुए समय की भरपाई करने और प्रोडक्ट्स को तय समय तक बनाने के लिए कहा है, लेकिन खराब स्थिति नए फोन के प्रोडक्शन प्रोग्राम और शुरुआती प्रोडक्शन को प्रभावित कर सकती है. यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले आईफोन-14 (iPhone 14) में कौन सा मॉडल देरी से लॉन्च होगा, लेकिन रिपोर्ट कहती है कि ऐप्पल के iPhone 14 मॉडल में से कम से कम एक को मार्केट में लाने में देरी हो सकती है.
क्यों हो रही प्रोडक्शन शुरू करने में देरी?
कोविड लॉकडाउन के साथ-साथ देरी का कारण इंजीनियरिंग वेलिडेशन टेस्ट (ईवीटी) बताया जा रहा है. यह तब होता है जब सप्लायर प्रोडक्शन शुरू करने के लिए जरूरी सभी भागों और प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देते हैं.
इस साल ऐप्पल के कौन से मॉडल होने हैं लॉन्च?
इस साल के लिए ऐप्पल 4 नए मॉडल लाने का प्लान बना रहा है, जिसमें "प्रो" रेंज में दो मॉडल, स्टैडर्ड आईफोन 14 (iPhone 14) और एक नया 6.7-इंच 'मैक्स' मॉडल शामिल है, जो 5.4-इंच वैरिएंट की जगह लेगा. सभी नए मॉडल में होल-पंच डिस्प्ले, बिना स्क्रीन-नॉच और एक नया प्रोसेसर होगा. Apple iPhone 14 सीरीज में बेहतर कैमरे भी देखने को मिल सकते हैं, जिसमें इसके फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए एक नया हाई-एंड कैमरा लेंस भी शामिल है. LG Innotek कथित तौर पर iPhone 14 और iPhone 14 Pro के लिए सेल्फी कैमरा प्रोवाइड करेगा.
मौजूदा iPhone 13 अब तक ऐप्पल का सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone रहा है, जिसने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. किसी भी प्रोडक्शन में देरी सितंबर में iPhone 14 के लॉन्च को प्रभावित कर सकती है. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि ऐप्पल ने पहले iPhone की उपलब्धता में देरी की हो.