iPhone 14 : अगर आप पुराने iPhone से नए iPhone पर शिफ्ट होने की सोच रहे हैं तो ये समय इसकी खरीदारी का बेस्ट है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर iphone 14 पर गजब का डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 14 के 128GB वेरिएंट की कीमत वैसे 79,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये 71,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इसके अतरिक्त मोबाइल फोन पर दो अन्य ऑफर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं जिसके बाद फोन की कीमत और कम हो जाती है.
मिल रहे ये 2 खास ऑफर
iPhone 14 पर ग्राहकों को 4,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है. इसके अलावा 33,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मोबाइल फोन पर ऑफर किया जा रहा है. यदि आपको इन दोनों ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आप सस्ते में iPhone 14 खरीद सकते हैं. ध्यान दें, एक्सचेंज डिस्काउंट के तहत मिलने वाली वैल्यू आपके स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करती है.
स्पेक्स
iPhone 14 में 12+12MP के दो कैमरा मिलते है. फ्रंट में सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा मिलता है. फोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है. ये A15 Bionic चिपसेट पर काम करता है. आप iPhone 14 को 6 अलग-अलग कलर में खरीद सकते हैं जिसमें से लेटेस्ट कलर अपडेट येलो है. इसी तरह आईफोन 14 के 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इन स्मार्टफोन पर भी मिलेगा अच्छा डिस्काउंट
आज शाम 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर रियल मी डेज नाम से एक सेल शुरू होने वाली है जो 16 मई तक चलेगी. इस सेल के तहत आपको रियल मी के स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलेगा. वेबसाइट के अनुसार आप रियल मी 10 प्रो 5G को 22,999 के बजाय 17,749 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह रियल मी C55 को ग्राहक10,499 रुपये से आर्डर कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Internet पर सबसे पहली फोटो क्या थी? यहां जानिए जवाब