iPhone 14 Series Launch Date: एपल इवेंट (Apple Event) की डेट कंफर्म हो चुकी है. कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर अनाउंस कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि एपल के अपकमिंग आईफोन (iPhone 14 Launch Date) को 7 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लॉन्चिंग इवेंट का इनविटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है. बता दें, इस साल के Apple Event में iPhone 14, iPhone 14 Max iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Mini लॉन्च किए जा सकते हैं. साथ ही, कंपनी नई Apple Watch की भी घोषणा कर सकती है.
Apple iPhone 14 Series Launch Event
हर साल की तरह इस साल का भी एपल इवेंट केलिफॉर्निया के क्यूपरटिनो शहर स्थित Apple Park में आयोजित किया जा रहा है. कंपनी ने लोगो को इनवाइट्स भेजे हैं. कंपनी द्वारा शेयर किए गए इन्वाइट में इसका समय 10:00 am PT बताया गया है. भारतीय समय के अनुसार यह समय रात 10:30 बजे का है.
iPhone 14 Series
Apple Event का मैन आकर्षण iPhone 14 Series है. पहले ये लीक रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि इस सीरीज में iPhone 14 Mini को लॉन्च नहीं किया जाएगा. हालांकि, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि कंपनी इस साल भी iPhone 14 Mini को लॉन्च करेगी. iPhone 14 Mini में 5.4 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है, जबकि अन्य डिवाइसेज जैसे कि iPhone 14 और iPhone 14 Pro की डिस्प्ले साइज 6.1 इंच हो सकती. वहीं, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके अलावा, iPhone 14 Series के कैमरे और स्टोरेज में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. साथ ही, ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई हैं कि नए आईफोन की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले 10,000 रुपये तक अधिक हो सकती है.
5G Smartphones Under 20,000: इनमें मिलता है शानदार कैमरा और धुआंधार प्रोसेसर, देखें लिस्ट