Apple iPhone 15: कुछ महीनों पहले ही एपल आईफोन 14 को लॉन्च किया गया है. आईफोन 14 सीरीज के चारों मॉडल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. मार्केट में आईफोन 14 सीरीज ने धुआं उठाया हुआ हैं. आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च के बाद, अब आईफोन 15 को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं. आईफोन 15 को लेकर लीक्स सामने आ रही हैं. लीक्स के अनुसार, iPhone 15 का डिजाइन बिल्कुल अलग होने वाला है. फोन के कॉर्नर में कर्व डिस्प्ले दी जा सकती है. आइए लीक्स से मिली जानकारी के बारे में डिटेल में जानते हैं.


iPhone 15 का डिजाइन


आईफोन को चाहने वाले आईफोन की नई सीरीज में अलग डिजाइन देखना चाहते हैं, क्योंकि आईफोन 12 के बाद से ही फोन का वही डिजाइन देखने को मिल रहा है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि iPhone 15 Series अलग डिजाइन में पेश किया जाएगा, जिसको देखकर लोग खुश हो जायेंगे


टाइटेनियम बॉडी और यूएसबी-सी पोर्ट


ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि आने वाले आईफोन्स में टाइटेनियम बॉडी दी जाएगी, जो डिवाइस को काफी हल्का बनाएगी. प्रो मॉडल्स में स्टेंडर्ड मॉडल्स के मुकाबले एल्यूमीनियम बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है. डिजाइन के अलावा फीचर्स में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि फोन 3 एनएम प्रोसेस के इस्तेमाल से बनाई गई एक नए चिपसेट के साथ आएगा. इसके अलावा, डिवाइड में लाइटनिंग पोर्ट नहीं, बल्कि यूएसबी-सी पोर्ट होगा.


iPhone 15 में मिलेंगे कर्व्ड एज


आईफोन 15 में फ्लैट बॉडी की जगह राउंडेड बॉडी मिल सकती है. यह बात अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है कि डिजाइन एक्जेक्टली कैसा होगा, लेकिन नई जानकारी के अनुसार, यह तो स्पष्ट है कि डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. फोन की फ्रंट स्क्रीन में फ्लैट एज और पीछे की तरफ कर्व एज मिल सकता हैं. इससे फोन को होल्ड करना कंफर्टेबल होगा.


यह भी पढ़ें-


Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिल सकता है iPhone 14 Series का यह फीचर, ऐसे करता है काम