iPhone 15, 14 या 13, सेल में आपको किसे लेना चाहिए? यहां से दूर कर लीजिए कन्फ्यूजन
iPhone in Festival sale: फेस्टिवल सेल के तहत ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि उन्हें कौन-सा मॉडल सेल में खरीदना चाहिए.
Festival sale 2023: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल सेल चल रही है और सेल के तहत एप्पल के iPhone 13 और 14 पर गजब का डिस्काउंट दिया जा रहा है. दोनों ही मॉडल पहली बार बेहद कम कीमत पर बिक्री के लिए लिस्ट किए गए हैं. वहीं, एप्पल ने हाल ही में iPhone 15 सीरीज भी लॉन्च की है. एप्पल के आधिकारिक स्टोर पर iPhone के लेटेस्ट वर्जन पर कुछ डिस्काउंट दिया जा रहा है. अब लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि उन्हें आईफोन 15 खरीदना चाहिए या फिर सेल में सस्ते में मिल रहे आईफोन 13 या 14 को लेना चाहिए. आज इस लेख में हम आपका कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं और बताएंगे कि आपके लिए बेस्ट क्या रहेगा.
कीमत पहले जान लीजिए
iPhone 15 की भारत में कीमत 79,990 रुपये है. इस पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट एचडीएफसी बैंक कार्ड पर दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट आपको एप्पल के आधिकारिक स्टोर पर मिलेगा.वहीं, iPhone 13 की बात करें तो ये अमेजन पर 48,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. पहले ये फोन 39,999 रुपये में सेल में दिया जा रहा था. एप्पल के आधिकारिक स्टोर पर iPhone 13 की कीमत 59,900 रुपये है. iPhone 14 की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर ये फोन फिलहाल 56,999 रुपये में बेचा जा रहा है. वैसे इसकी कीमत 69,900 रुपये है.
आपके लिए कौन-सा है बेस्ट?
iPhone 13 और 15 में बहुत बड़ा अंतर है जबकि iPhone 13 और 14 स्पेक्स और परफॉरमेंस के मामले में लगभग एक जैसे हैं. आपके लिए बेस्ट क्या है ये आपका बजट तय करता है. iPhone 15, 13 की तुलना में कई मामलों में बेहतर है. इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा 4K सिनेमैटिक मोड़ के साथ मिलता है. फोटोग्राफी के लिए नया फोन बेहद अच्छा है. साथ ही iPhone 15 में a16 चिपसेट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है. इस पोर्ट की होने की वजह से आपको आईफोन के लिए अलग से चार्जर कैरी नहीं करना पड़ता. एप्पल ने दावा किया है कि iPhone 15 एक चार्ज पर पूरे दिन चल सकता है. हालांकि आईफोन 13 में आपको पूरे दिन का बैटरी सपोर्ट नहीं मिलता. ऐसे लोग जो एप्पल के आईफोन में डायनामिक आइलैंड फीचर को मिस करते हैं उनके लिए iPhone 15 अच्छी चॉइस है.
अंततः आपके लिए बेस्ट क्या है ये आपका बजट ही तय करता है. अगर आप बेहतर फीचर और स्पेक्स चाहते हैं तो iPhone 15 आपके लिए बढ़िया है. वहीं, अगर आपका बजट कम है तो iPhone 13 और 14 आपके लिए बेस्ट है. ध्यान दें, आईफोन 13 और 14 में ज्यादा अंतर नहीं है. इसलिए आपको 13 लेने पर फोकस करना चाहिए क्योंकि इसकी कीमत 14 से कम है. ध्यान रखें, अंतिम निर्णय आपका होना चाहिए.
यह भी पढ़ें;
16 साल की भारतीय छात्रा ने खड़ी की करोड़ो की AI कंपनी, ये डिटेल जान हैरान रह जाएंगे आप