iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. 22 सितंबर से इस सीरीज की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. इस बीच ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और विजय सेल्स ने नई सीरज पर ऑफर्स लाइव कर दिए हैं. हम आपको सभी वेबसाइट पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं. आप बेस्ट को ध्यान में रखते हुए नई सीरीज अपने लिए बुक कर सकते हैं.
क्रोमा
क्रोमा में iPhone 15 सीरीज, वॉच अल्ट्रा 2 और सीरीज 9 के लिए प्री-बुकिंग शुरू होने वाली है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर जाकर नए प्रोडक्ट्स बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुक करने पर आपको सारा अमाउंट देना होगा जबकि ऑफलाइन स्टोर पर आप 2,000 रुपये देकर बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी बुकिंग पर कुछ ऑफर्स भी दे रही है. अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड या EMI पर iPhone 15 या 15 Plus लेते हैं तो आपको 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह प्रो मॉडल्स पर 4,000 रुपये का डीकॉउन्ट दिया जा रहा है. पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन करने पर आपको 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा कंपनी आपको 24 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी दे रही है. क्रोमा पर नई सीरीज के लिए बुकिंग 18 सितंबर से शुरू होगी.
विजय सेल्स
विजय सेल्स पर आप iPhone 15 सीरीज को प्री-बुक कर सकते हैं. यहां आपको HDFC क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 7,500 रुपये की छूट और यस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5% की तत्काल छूट प्रदान की जा रही है जो अधितकम 2,000 रुपये है.
अमेजन
अमेजन पर भी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और यहां ग्राहकों को 5,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है. ध्यान दें, अमेजन नई सीरीज की डिलीवरी 23 सितंबर से शुरू करेगा.
फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड EMI लेने पर कंपनी 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा अगर आप पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं तो आपको कंपनी 51,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी देगी .
यह भी पढ़ें:
Nothing का सब-ब्रांड CMF 26 सिंतबर को लॉन्च करेगा 3 नए प्रोडक्ट्स, पॉकेट फ्रेंडली होगी सभी की कीमत