iphone 15 में आपको ये 3 खास फीचर मिलेंगे, सबसे यूनिक बात ये होगी
इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, एपल iPhone 15 को इस साल के अंत तक भारत में लांच कर सकता है.
iPhone 15: एपल अपना नया आईफोन, आईफोन 15 को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकता है. आईफोन 15 में जो 3 बड़े अपडेट आपको मिलेंगे उसकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एपल सितंबर या अक्टूबर में आईफोन 15 को बाजार में लॉन्च कर सकता है. आईफोन 15 के अल्ट्रा मॉडल की कीमत आईफोन 14 प्रो मैक्स से ज्यादा हो सकती है.
iPhone 15 में मिलेंगे ये 3 बड़े अपडेट
-सबसे अहम बात जो Iphone 15 की रहने वाली है वो ये है कि इसमें आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट कंपनी देगी. ये एपल के आईफोन का सबसे बड़ा अपग्रेड रहने वाला है. एपल अपने चार्जर और पोर्ट को एक्सक्लूसिव बनाए रखने के लिए दोनों को खास तरीके से डिजाइन करेगा. कहा जा रहा है कि आईफोन 15 केवल कंपनी के चार्जर से चार्ज होगा अन्य कोई भी टाइप-सी चार्जर इसमें नहीं लगेगा. हालांकि अगर ऐसा होगा तो ही यूरोपियन यूनियन इसमें दखलअंदाजी कर सकता है क्योंकि यूरोपियन यूनियन चाहता है कि टाइप-सी चार्जर यूनिवर्सल हो.
-दूसरा बड़ा अपडेट iPhone 15 में ये रहने वाला है कि इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा जो अभी आईफोन 14 प्रो मॉडल में देखने को मिलता है. फिलहाल आईफोन के बेस मॉडल्स में आपको 12 मेगापिक्सल का ही ultra-wide सेंसर कंपनी देती है. iPhone 15 सीरीज में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जबकि अभी तक आईफोन के स्टैंडर्ड मॉडल में आपको दो ही कैमरा मिलते हैं.
-तीसरा बड़ा अपडेट iPhone 15 के प्रो वैरिएंट में डायनेमिक आईलैंड फीचर ( Dynamic Island feature) होगा. फिलहाल ये फीचर आपको आईफोन 14 प्रो मॉडल में देखने को मिलता है जिससे आपको कई तरह के नोटिफिकेशन आदि इसमें दिख जाते हैं. ये नया फीचर आईफोन 15 के स्टैंडर्ड मॉडल में भी देखने को मिलेगा जबकि वर्तमान में ये फीचर केवल आईफोन 14 के प्रो मॉडल में है.
शुरु हुई Realme 10 Pro की सेल
दूसरी तरफ, आज से रियल मी 10 प्रो कोका कोला एडिशन (Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition) की सेल शुरू हो गई है. आप स्मार्टफोन को रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: कोका-कोला स्मार्टफोन की सेल शुरू, 21,000 नहीं सिर्फ 739 रुपये में बनाएं अपना