iPhone 15 में नहीं मिलेगी सिम कार्ड ट्रे, इस तरह चलाना होगा काम
एपल iPhone 15 से सिम कार्ड ट्रे को हटा सकता है. यानि इस फोन में आपको ई-सिम से काम चलाना होगा. पढ़िए लेटेस्ट अपडेट.
iPhone 15: एपल के iPhone 15 को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है. इस साल के अंत तक एपल इस फोन को लॉन्च कर सकता है. इस बीच MacRumours की एक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि एपल iPhone 15 से सिम कार्ड ट्रे को पूर्ण रूप से हटा सकता है. यानी इसमें आपको सिम कार्ड ट्रे का ऑप्शन नहीं मिलेगा और ई- सिम से काम चलाना होगा. इस तरह के iPhone कंपनी यूएस में पहले से बेचती है. अब इस फीचर को कंपनी फ्रांस और यूरोपीय देशों में भी लागू करने वाली है.
आखिर क्यों फोन से हटाई जा रही सिम कार्ड ट्रे?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एपल की फोन दुनिया भर में सेफ्टी और प्रीमियम फीचर्स के लिए जाने जाते हैं. फिजिकल सिम कार्ड ई-सिम के मुकाबले कम सिक्योर होते हैं. यदि कभी आपका iPhone गुम हो जाए और इसमें फिजिकल सिम कार्ड लगा हुआ है तो इसका कोई भी गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन ई-सिम में ये संभव नहीं है. ई-सिम का डाटा फोन के अंदर सेव होता है जिसे कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता. फिलहाल ई-सिम वाले आईफोन यूएस में ही बेचे जाते हैं जिसे अब कंपनी अन्य देशों में भी बेचना शुरू कर सकती है.
क्या भारत में भी आएगा बिना सिम कार्ड ट्रे वाला iPhone 15?
खबर पढ़ने के बाद आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्या भारत में भी बिना सिम कार्ड ट्रे वाला iphone 15 आएगा. तो फिलहाल जो अपडेट है उसके मुताबिक, ई-सिम वाले iPhone केवल यूएस, फ्रांस और कुछ यूरोपीय देशों में लॉन्च किए जाएंगे. भारत में कंपनी सिम कार्ड ट्रे वाले iPhone लॉन्च करेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में ई-सिम कार्ड इतने पॉपुलर नहीं है और मार्केट को देखते हुए ही एपल फोन रिलीज करेगा.
iPhone 15 में दिखेंगे ये बड़े बदलाव
-iPhone 15 में यूजर्स को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और पंच होल डिस्पले डिजाइन मिलेगा. साथ ही iPhone 15 के सभी मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड फीचर भी मिलेगा.
-अभी तक iPhone में आपको वॉल्यूम रॉकर बटन या पावर बटन फिजिकल रूप में मिलते थे लेकिन अब नए iPhone में आपको हैप्टिक बटन मिलेंगे. यानी टच के जरिए आप ये सारे काम कर पाएंगे. कहा जा रहा है कि कंपनी ये फीचर केवल टॉप एंड मॉडल में देगी. इसके अलावा कंपनी एक छोटी मोटर भी फोन के अंदर रखेगी जिससे जब आप हैप्टिक बटन को टच करेंगे तो एक वाइब्रेशन के जरिए आपको पता लगेगा कि आपने फोन को कमांड दे दी है.
यह भी पढें: 3 बार फोल्ड होगा सैमसंग का ये स्मार्टफोन, जानिए कब होगा लॉन्च